नमस्कार, कानपुर में कल (शुक्रवार) की बड़ी खबरें… यूपी में सबसे ठंडा कानपुर रहा। यहां का पारा 4°C दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले हफ्ते बारिश की संभावना जताई है। सेंट्रल स्टेशन पर चलती ट्रेन में अपने बच्चे के साथ चढ़ते समय महिला गिर गई। इस दौरान मौजूद हेड कॉन्स्टेबल की सतर्कता से उसकी जान बची। अब मेयर-पार्षद विवाद को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना सुलझाएंगे। भाजपा पार्षद लखनऊ पहुंच गए हैं। नाबालिग किशोरी के साथ युवक ने रेप करने के बाद न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जुमे की नमाज के बाद भाजपा विधायक राहुल बच्चा सोनकर के खिलाफ मुस्लिमों ने प्रदर्शन किया। साथ ही जाजमऊ स्थित मदीना मस्जिद के बाहर नमाजियों ने विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। शीशूपुर नौगवां से रामादेवी तक हर 20 मिनट में इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी। इससे लोगों को सफर में राहत मिलेगी। कानपुर की ऐसी ही 10 बड़ी खबरों से गुजरने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें…। अब सिलसिलेवार पढ़िए 10 खबरें… 1. BJP विधायक के बोटी वाले बयान पर हंगामा:कानपुर में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन, कहा था- मस्जिदों के बाहर बोटियां मिलेंगी कानपुर में ‘मस्जिदों के सामने सुअर की बोटियां मिलेंगी’, बोलने वाले बीजेपी विधायक के खिलाफ मुस्लिमों ने प्रदर्शन किया। कहा- राहुल बच्चा सोनकर ने हेट स्पीच दी है। इसलिए उन पर भी आजम खान की तरह ही केस दर्ज होना चाहिए। साथ ही भाजपा को ऐसा गंदा शब्द बोलने वाले विधायक को पार्टी से बाहर करना चाहिए। दरअसल, 12 जनवरी की रात दुर्गा मंदिर के पास खेत में 100 गोवंश के अवशेष मिले थे। इस पर विधायक राहुल बच्चा सोनकर बिल्हौर थाने पहुंचे थे। उन्होंने ADCP कपिल देव सिंह और पुलिस स्टाफ के सामने कहा कि अगर आरोपियों को 48 घंटे के अंदर अरेस्ट नहीं किया तो बिल्हौर की सभी मस्जिदों के सामने बोटियां फिंकवा दूंगा। पढ़िए पूरी खबर 2. कानपुर में चलती ट्रेन से गिरी महिला; बच्चे के साथ कोच में चढ़ने की कर रही थी कोशिश, हेड कॉन्स्टेबल ने बचाई जान कानपुर रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसलकर गिर गई। इस दौरान मौके पर मौजूद जीआरपी हेड कॉन्स्टेबल की सतर्कता से महिला की जान बच गई। यह घटना कानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर शाम 5:31 बजे हुई। ट्रेन संख्या 12179 आगरा फोर्ट इंटरसिटी रवाना हो रही थी। एक महिला अपने बच्चे के साथ चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी। उसने बच्चे को तो बोगी में चढ़ा दिया, लेकिन खुद सामान सहित प्लेटफॉर्म पर गिर गई। जीआरपी हेड कॉन्स्टेबल मुकेश यादव ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को सुरक्षित बचा लिया। पढ़िए पूरी खबर 3. कानपुर में थाने से धक्का देकर भागा चोर; पुलिसवाले दौड़े, लेकिन पकड़ नहीं पाए; ज्वेलरी शॉप से 3 किलो चांदी चुराई थी कानपुर में थाने से चोर होमगार्ड को धक्का देकर फरार हो गया। पुलिसकर्मी पीछे-पीछे भागे, लेकिन उसे पकड़ नहीं पाए। मामले का पता चलते ही DCP ने महिला कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही महिला कॉन्स्टेबल, होमगार्ड और आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। चोर कल्लू उर्फ विशाल ने 14 दिसंबर को बालाजी ज्वेलर्स से 3 किलो चांदी चोरी की थी। गुरुवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान वह भाग गया। पूरा मामला गुजैनी थाने का है। पढ़िए पूरी खबर 4. कानपुर यूपी में सबसे ठंडा, पारा 4 डिग्री; अगले हफ्ते बारिश का अलर्ट; 61 को हार्ट और छह को ब्रेन स्ट्रोक कानपुर में शुक्रवार सुबह कहीं घना तो कहीं कम कोहरा रहा। गलन भरी सर्दी से लोगों की कंपकपी छूटी। सुबह से ही ठंडी हवा ने सड़कों पर चल रहे लोगों को बेहाल कर दिया। पिछले छह दिनों की तुलना में शुक्रवार सुबह विजिबिलिटी कम रही। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड अभी कुछ दिन और सताएगी, वहीं अगले सप्ताह बारिश की भी संभावना जताई गई है। कानपुर यूपी में सबसे ठंडा रहा, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सीजन की सबसे ठंडी रात रही। पढ़िए पूरी खबर 5. सतीश महाना सुलझाएंगे मेयर-पार्षद विवाद; कानपुर के जिलाध्यक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष को दी जानकारी, 26 दिसंबर से चल रहा है विवाद कानपुर में मेयर और पार्षदों के बीच चल रहा विवाद अब विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना तक पहुंच गया है। जिलाध्यक्ष ने लखनऊ जाकर सतीश महाना से मुलाकात की है और उसने कानपुर नगर निगम में चल रहे इस विवाद के बारे में जानकारी दी है। यह उम्मीद की जा रही है कि सतीश महाना के हस्तक्षेप के बाद इस मामले का हल निकाला जा सकता है। 24 जनवरी को कानपुर में बैठक होनी है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ पराधिकारी और शीर्ष नेतृत्व के लोग मौजूद रहेंगे। जिसके बाद इस मामले को बातचीत के जरिए सुलझाने की कोशिश की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर 6. बिठूर में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर; कानपुर में KDA ने की कार्रवाई, बिना नक्शा पास कराए 6 बीघा में हो रही थी प्लाटिंग कानपुर के बिठूर में अवैध रूप से डेवलप हो रही सोसाइटी पर शुक्रवार को कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) बुलडोजर चला। KDA की टीम ने बिठूर के हिंदूपुर गांव में हो रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया और प्लाटिंग करने वालों को नोटिस भी जारी किया है। पुलिस बल और केडीए के सचल दल की मौजूदगी में अधिकारियों ने बुलडोजर चलाकर पूरी प्लाटिंग को ध्वस्त कराया। जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने बताया कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध रूप से कालोनी डेवलप की जा रही थी और लोगों को प्लाट बेचे जा रहे थे। पढ़िए पूरी खबर 7. GSVM बना ग्लोबल रिसर्च हब; विदेशी वैज्ञानिकों संग बनेंगी ‘मेड इन इंडिया’ दवाइयां, यूपी में पहला ड्रग पार्क होगा कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम) अब सिर्फ इलाज तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वैश्विक स्तर पर दवा अनुसंधान का बड़ा केंद्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। स्पेन, इटली, पोलैंड, पुर्तगाल, स्लोवानिया और चेक रिपब्लिक के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर जीएसवीएम के डॉक्टर दवाइयों के निर्माण और रिसर्च में जुटेंगे। इस पहल से आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूती मिलेगी और उत्तर प्रदेश को फार्मास्युटिकल रिसर्च के अंतरराष्ट्रीय नक्शे पर नई पहचान मिलेगी। पढ़िए पूरी खबर 8. स्टेनो नेहा सुसाइड- 3 महीने बाद भी रहस्य बरकरार; कॉल डिटेल और चैट में नहीं मिला कोई सुराग, कानपुर पुलिस जल्द दाखिल करेगी रिपोर्ट कानपुर कोर्ट की 6वीं मंजिल से कूद कर जान देने वाली स्टेनो की आत्महत्या का रहस्य 3 महीने के बाद भी नहीं खुल सका। पुलिस की जांच में पेशकार और चपरासी पर हैरेसमेंट की बात गलत साबित हो चुकी है। दोनों के खिलाफ पुलिस को ऐसे कोई भी साक्ष्य नहीं मिल सके है, जिससे यह साबित किया जा सके कि उन्होंने स्टेनो का हैरेसमेंट किया था। कॉल डिटेल रिकॉर्ड में चपरासी और पेशकार के स्टेनों से बातचीत के कोई सबूत नहीं मिले है और न ही मृतका की वॉट्सऐप चैट और ईमेल में ऐसा कुछ मिला है, जिसपर संदेह जताया जा सके। अब पुलिस जल्द ही मामले में फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करेगी। पढ़िए पूरी खबर 9. कानपुर को मिली 6 इलेक्ट्रिक बसें; शीशूपुर से रामादेवी तक सफर करिए, हर 20 मिनट में मिलेगी बस कानपुर के ग्रामीण क्षेत्रों को शहर से जोड़ने के लिए छह नई इलेक्ट्रिक बस सेवाओं का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। शीशूपुर नौगवां से रामादेवी तक चलने वाली इन बसों से ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। अब हर 20 मिनट में बस सेवा उपलब्ध होगी। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के निर्देश पर इलेक्ट्रिक बस अधिकारियों ने शीशूपुर नौगवां (अहिरवां) से इस सेवा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा कानपुर दक्षिण के जिला महामंत्री अजय प्रताप सिंह ने बसों का पूजन किया। पढ़िए पूरी खबर 10. ‘मेरी बेटी का न्यूड VIDEO बनाया’; कानपुर में महिला बोली- नाबालिग बेटी का युवक ने किया अपहरण, अब धमका रहा मेरी बेटी का युवक ने अपहरण कर लिया और उसका न्यूड वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। हम लोग बहुत डरे हुए हैं। मानसिक रूप से परेशान हैं। थाने से भी बेटी के बरामदगी को आश्वासन मिल रहा है। अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यह कहना है पीड़िता की मां का। मां ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरा मामला रावतपुर थाना क्षेत्र का है। पढ़िए पूरी खबर