कानपुर की शताब्दी ट्रैवल्स की बस में ड्राइवर ने पूर्व पार्षद के 12 साल के बच्चे से टॉयलेट साफ कराया। पूर्व पार्षद ने विरोध जताया तो उसने गाली-गलौज की। कहा- पूरे परिवार को बीच रास्ते में बस से उतार दूंगा। ड्राइवर ने बिना टॉयलेट साफ किए बस आगे चलाने से इनकार कर दिया। पिता ने वीडियो बनाकर पुलिस से मामले की शिकायत की। बस के कानपुर पहुंचने पर पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज की है। घटना मंगलवार सुबह की हरिद्वार से कानपुर आते समय मेरठ के आसपास की है। अब पढ़िए पूरा मामला… कानपुर के शास्त्री नगर निवासी पूर्व पार्षद परिवार के साथ हरिद्वार गए थे। सोमवार को वह शताब्दी ट्रैवल्स की बस से कानपुर वापस लौट रहे थे। पूर्व पार्षद के साथ उनका 12 साल का बेटा और अन्य परिजन भी थे। पीड़ित पिता ने बताया कि लौटते वक्त रास्ते में उनके बेटे का पेट खराब हो गया। बस में ही बाथरूम बना था। बच्चा उसमें गया तो टॉयलेट का पॉट गंदा हो गया। इसकी जानकारी मिलने पर ड्राइवर महेंद्र सिंह ने गाड़ी हाईवे किनारे रोक दी। इसके बाद बस ड्राइवर ने बच्चे से कहा कि अपने बाप को जगाकर ला। पूर्व पार्षद उसके पास पहुंचे तो ड्राइवर ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। उसने कहा कि जब तक बस का बाथरूम साफ नहीं करोगे, बस आगे नहीं बढ़ेगी। इसके बाद उसने 12 साल के बच्चे से ही पॉट साफ कराया। पूर्व पार्षद ने इसका वीडियो बनाकर ट्विटर पर पुलिस को टैग करते हुए अपलोड कर दिया गया। बस के पहुंचने से पहले पुलिस मौजूद थी
पूर्व पार्षद ने बताया कि बस जब फजलगंज पहुंची तो वहां पर पीआरवी पुलिस पहले से मौजूद थी। पुलिस वालों ने घटना की पूरी जानकारी ली। बस ड्राइवर के ड्राइविंग लाइसेंस और बस का फोटो खींचा। इसके बाद पिता को थाने में जाकर शिकायत देने के लिए कहा। पीड़ित पिता ने फजलगंज थाने में शिकायत दी। इंस्पेक्टर फजलगंज सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर धारा 351(2) /352 बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया है। मेरठ के आस-पास की घटना थी। मामले पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। ————– यह खबर भी पढ़िए IAS अफसर को चारपाई पर लिटाकर जंगल से निकाला, VIDEO:ललितपुर में मधुमक्खियों के हमले में बेहोश हुए, गनर ने लिपटकर जान बचाई ललितपुर में मधुमक्खियों ने IAS कमलाकांत पांडेय को इस कदर डंक मारे कि वह बेहोश होकर जंगल में गिर पड़े। उनकी ऐसी हालत देखकर गनर चंद्रपाल सिंह उनसे लिपट गया। फिर मधुमक्खियां गनर पर टूट पड़ीं, जिससे वह भी बेहोश हो गया। थोड़ी देर बाद ADM (राजस्व) अंकुर श्रीवास्तव ग्रामीणों के साथ कंबल ओढ़कर उन्हें ढूंढते हुए पहुंचे। देखा तो चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर (CDO) कमलाकांत पांडेय और गनर जमीन पर पड़े थे। CDO का मुंह मिट्टी में धंसा था। उन्हें कंबल ओढ़ाकर तुरंत चारपाई पर लादा, फिर एक किमी पैदल चलकर जंगल से बाहर निकाला। उन्हें ट्रैक्टर से एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया, जहां से उन्हें अस्पताल भेजा गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। पूरी खबर पढ़िए
पूर्व पार्षद ने बताया कि बस जब फजलगंज पहुंची तो वहां पर पीआरवी पुलिस पहले से मौजूद थी। पुलिस वालों ने घटना की पूरी जानकारी ली। बस ड्राइवर के ड्राइविंग लाइसेंस और बस का फोटो खींचा। इसके बाद पिता को थाने में जाकर शिकायत देने के लिए कहा। पीड़ित पिता ने फजलगंज थाने में शिकायत दी। इंस्पेक्टर फजलगंज सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर धारा 351(2) /352 बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया है। मेरठ के आस-पास की घटना थी। मामले पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। ————– यह खबर भी पढ़िए IAS अफसर को चारपाई पर लिटाकर जंगल से निकाला, VIDEO:ललितपुर में मधुमक्खियों के हमले में बेहोश हुए, गनर ने लिपटकर जान बचाई ललितपुर में मधुमक्खियों ने IAS कमलाकांत पांडेय को इस कदर डंक मारे कि वह बेहोश होकर जंगल में गिर पड़े। उनकी ऐसी हालत देखकर गनर चंद्रपाल सिंह उनसे लिपट गया। फिर मधुमक्खियां गनर पर टूट पड़ीं, जिससे वह भी बेहोश हो गया। थोड़ी देर बाद ADM (राजस्व) अंकुर श्रीवास्तव ग्रामीणों के साथ कंबल ओढ़कर उन्हें ढूंढते हुए पहुंचे। देखा तो चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर (CDO) कमलाकांत पांडेय और गनर जमीन पर पड़े थे। CDO का मुंह मिट्टी में धंसा था। उन्हें कंबल ओढ़ाकर तुरंत चारपाई पर लादा, फिर एक किमी पैदल चलकर जंगल से बाहर निकाला। उन्हें ट्रैक्टर से एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया, जहां से उन्हें अस्पताल भेजा गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। पूरी खबर पढ़िए