कानपुर के सीएमओ ऑफिस में करीब साढ़े 6 घंटे तक हाईप्रोफाइल ड्रामा चला। यह निलंबित सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी को ऑफिस से बाहर करने के साथ खत्म हुआ। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे वर्तमान सीएमओ डॉ. उदयनाथ ऑफिस पहुंचे। उनके साथ एसीपी और एडीएम भी थे। दोनों अफसरों की मौजूदगी में करीब आधे घंटे तक मीटिंग चली। इस दौरान अंदर पुलिस फोर्स मौजूद रहा और ऑफिस का मेन गेट लॉक कर दिया गया। निलंबित सीएमओ डॉ. नेमी को पुलिस अफसरों ने समझाया कि आपने कोर्ट से अपने ट्रांसफर पर स्टे लिया है, लेकिन शासन से कोई पत्राचार नहीं हुआ है। डॉ. उदयनाथ के लिए शासन का आदेश है। इसलिए जब तक आपको शासनादेश नहीं आता, तब तक आप कुर्सी छोड़ दें। इसके बाद पुलिस डॉ. नेमी को लेकर ऑफिस से बाहर आई। बाहर थोड़ी देर किसी से फोन पर बात करने के बाद डॉ. नेमी कार से वहां से चले गए। उधर, प्रमुख सचिव चिकित्सा पार्थ सारथी ने बताया कि डॉ. हरिदत्त नेमी को कानपुर से हटाकर महानिदेशक ऑफिस से अटैच किया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। इससे पहले गुरुवार सुबह 9.30 बजे DM से भिड़ने वाले निलंबित सीएमओ हरिदत्त नेमी ऑफिस पहुंचे। वह सीधे कमरे में गए। वहां CMO की कुर्सी पर बैठ गए। इस दौरान कर्मचारी ने उनके पैर छुए। वहीं, डॉ. उदयनाथ ने एक लेटर जारी कर दिया। इसमें कर्मचारियों को आदेश दिया कि निलंबित सीएमओ से किसी भी फाइल पर साइन नहीं कराएं। उनका कोई आदेश मत मानिएगा। इसके बाद शाम करीब 4 बजे तक उठा-पटक चलती रही। इस दौरान सीएमओ ऑफिस के बाहर फरियादियों की भीड़ लगी रही। वहीं, डॉ. उदयनाथ के आने से पहले डॉ. नेमी ने पूरे स्टाफ की कमरे में मीटिंग बुलाई। कहा- लेटर से डरने की जरूरत नहीं। मेरे पास कोर्ट का आदेश है। कोर्ट का आदेश सूसे ऊपर है। मैं ही सीएमओ हूं। वहीं, दो CMO के बीच चल रहे विवाद के बीच जातीय सियासत भी शुरू हो गई। दलित उत्थान समिति के लोग ऑफिस में डॉ. नेमी का सम्मान करने पहुंच गए। हालांकि, सीएमओ ऑफिस में चल रहे इस ड्रामे पर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और सरकार ने चुप्पी साध रखी है। कैसे शुरू हुआ दो CMO का विवाद
कानपुर के CMO हरिदत्त नेमी को डीएम की संस्तुति पर शासन ने 19 जून को सस्पेंड कर दिया। श्रावस्ती के ACMO डॉ. उदयनाथ को उनकी जगह नया सीएमओ बनाया। नए सीएमओ ने आकर जॉइन कर लिया। सस्पेंड होने के आदेश के खिलाफ हरिदत्त नेमी हाईकोर्ट चले गए। वहां से निलंबन के खिलाफ स्टे ऑर्डर ले गए। स्टे मिलने के बाद वह बुधवार को सीधे सीएमओ ऑफिस पहुंच गए। वहां कुर्सी पर बैठ गए। जब नए सीएमओ ने उन्हें कुर्सी पर बैठा देखा तो कहा- उठिए यहां से। इसके बाद दोनों में हल्की बहस हुई। लेकिन, डॉ. नेमी कुर्सी से नहीं हटे। उन्होंने कमरे के बाहर अपनी नेम-प्लेट भी लगवा दी। कुर्सी के लिए हुए इस विवाद के बीच आखिरकार उदयनाथ ऑफिस से चले गए। कानपुर में CMO की कुर्सी को लेकर चले ड्रामे की पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
कानपुर के CMO हरिदत्त नेमी को डीएम की संस्तुति पर शासन ने 19 जून को सस्पेंड कर दिया। श्रावस्ती के ACMO डॉ. उदयनाथ को उनकी जगह नया सीएमओ बनाया। नए सीएमओ ने आकर जॉइन कर लिया। सस्पेंड होने के आदेश के खिलाफ हरिदत्त नेमी हाईकोर्ट चले गए। वहां से निलंबन के खिलाफ स्टे ऑर्डर ले गए। स्टे मिलने के बाद वह बुधवार को सीधे सीएमओ ऑफिस पहुंच गए। वहां कुर्सी पर बैठ गए। जब नए सीएमओ ने उन्हें कुर्सी पर बैठा देखा तो कहा- उठिए यहां से। इसके बाद दोनों में हल्की बहस हुई। लेकिन, डॉ. नेमी कुर्सी से नहीं हटे। उन्होंने कमरे के बाहर अपनी नेम-प्लेट भी लगवा दी। कुर्सी के लिए हुए इस विवाद के बीच आखिरकार उदयनाथ ऑफिस से चले गए। कानपुर में CMO की कुर्सी को लेकर चले ड्रामे की पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…