कानपुर पोस्टमॉर्टम हाउस पर शुक्रवार को लाशों की लाइन लग गई। परिजन पोस्टमॉर्टम के इंतजाम में घंटों बैठे रहे। इधर-उधर दौड़ते रहे। लेकिन, डॉक्टर ही नहीं पहुंचे तो पोस्टमॉर्टम कैसे हो। शुक्रवार सुबह 10 बजे से तीन डॉक्टरों की ड्यूटी थी। मगर, सिर्फ एक डॉक्टर पहुंच सकीं। बाकी दो डॉक्टर दोपहर 2 बजे तक पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे ही नहीं। पोस्टमॉर्टम हाउस में 16 शव पहुंच चुके थे। कोई सुनवाई न होने पर परिजनों ने हंगामा किया। इसी बीच किसी ने CMO से फोन पर शिकायत कर दी। CMO ने भी फोन पोस्टमॉर्टम हाउस के प्रभारी को लगा दिया। वजह पूछी तो प्रभारी ने बताया, ‘साहब डॉक्टर ही नहीं आए।’ CMO ने ड्यूटी के बावजूद दोपहर 2 बजे तक न पहुंचने वाले दो डॉक्टरों को फोन किया। डॉक्टरों ने कहा- सॉरी सर, थोड़ी देर में पहुंच रहे हैं। 3 तस्वीरें देखिए- पोस्टमॉर्टम हाउस में 16 डेडबॉडी पहुंचीं, डॉक्टर सिर्फ 1 रहे
बात दें कि भीषण ठंड में अलग–अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों और अन्य कारणों से हुई मौतों के बाद पोस्टमॉर्टम हाउस में शुक्रवार सुबह से भीड़ जुटने लगी। दोपहर 2 बजे तक कोतवाली, साढ़, सजेती, छावनी, बाबूपुरवा, कर्नलगंज, चौबेपुर, महाराजपुर, स्वरूप नगर थाना क्षेत्रों से 16 शव पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। डॉ. आशीष और डॉ. मुन्नालाल दोपहर तक नहीं पहुंचे
शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम हाउस में घाटमपुर CHC में तैनात डॉ. चित्रा, उर्सला में तैनात डॉ. आशीष और डॉ. मुन्नालाल की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन, ड्यूटी पर सिर्फ डॉ. चित्रा समय पर पहुंचीं। डॉ. मुन्नालाल CMO की फटकार के बाद दोपहर 2.05 बजे बजे पहुंचे। डॉ. आशीष 2 बजे तक भी नहीं पहुंचे। गायब डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम हाउस प्रभारी का फोन भी नहीं उठाया
पीड़ित परिजन अपने-अपने शवों के इंतजार में घंटों ठंड में ठिठुरते रहे। परिजन कार्यालय आकर फार्मासिस्ट से जानकारी करने लगे, जिस पर फार्मासिस्ट ने डॉक्टरों के न आने की जानकारी दी। परिजन गुस्सा गए। इसके बाद उन्होंने पोस्टमॉर्टम हाउस प्रभारी डॉ. नवनीत चौधरी से शिकायत की। उन्होंने डॉक्टरों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन ड्यूटी पर न पहुंचने वाले दोनों डॉक्टरों ने फोन ही नहीं उठाया। CMO ने दो डॉक्टरों को फटकारा, बोले- सॉरी सर
इधर-उधर भटक रहे परेशान परिजनों ने CMO डॉ. हरिदत्त नेमी से फोन कर शिकायत की। इस पर उन्होंने पोस्टमॉर्टम हाउस प्रभारी से फोन किया। समस्या का कारण पूछा तो प्रभारी ने बताया कि डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आए हैं। वे फोन भी नहीं उठा रहे हैं। इसके बाद CMO ने ड्यूटी पर तैनात डॉ. आशीष और डॉ. मुन्नालाल को फोन किया। उन्हें फटकार लगाई। तब डॉक्टरों ने कहा- सॉरी सर… जल्दी ड्यूटी पर पहुंच रहे हैं। ——————— ये खबर भी पढ़िए- ठंड में 65 को हार्ट अटैक, 15 को ब्रेन स्ट्रोक:कानपुर में सभी स्कूल आज बंद, हमसफर 16 और तेजस ट्रेन 9 घंटे लेट कानपुर में शीतलहर से ठिठुरन बढ़ गई है। आज नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद हैं। डीएम ने बढ़ती ठंड को लेकर यह आदेश दिया है। सुबह शहर में कोहरा नहीं रहा। IMD ने शुक्रवार सुबह पिछले 24 घंटे का न्यूनतम तापमान जारी किया, जिसमें कानपुर यूपी का 5वां सबसे ठंडा जिला रहा। सबसे कम तापमान बाराबंकी (6°C), हरदोई (6°C), गोरखपुर (6.4°C), आजमगढ़ (6.9°C) और कानपुर 7.2°C रहा। कानपुर में ठंड में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के मरीज बढ़े हैं। गुरुवार को कार्डियोलॉजी में हार्ट अटैक के 65 मरीज भर्ती हुए। हैलट इमरजेंसी में ब्रेन स्ट्रोक के 15 मरीज भर्ती हुए। कार्डियोलॉजी में 6 और हैलट में 1 मरीज मृत अवस्था में लाया गया। कार्डियोलॉजी ओपीडी में 509 लोगों की जांच की गई। पढ़ें पूरी खबर…
बात दें कि भीषण ठंड में अलग–अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों और अन्य कारणों से हुई मौतों के बाद पोस्टमॉर्टम हाउस में शुक्रवार सुबह से भीड़ जुटने लगी। दोपहर 2 बजे तक कोतवाली, साढ़, सजेती, छावनी, बाबूपुरवा, कर्नलगंज, चौबेपुर, महाराजपुर, स्वरूप नगर थाना क्षेत्रों से 16 शव पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। डॉ. आशीष और डॉ. मुन्नालाल दोपहर तक नहीं पहुंचे
शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम हाउस में घाटमपुर CHC में तैनात डॉ. चित्रा, उर्सला में तैनात डॉ. आशीष और डॉ. मुन्नालाल की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन, ड्यूटी पर सिर्फ डॉ. चित्रा समय पर पहुंचीं। डॉ. मुन्नालाल CMO की फटकार के बाद दोपहर 2.05 बजे बजे पहुंचे। डॉ. आशीष 2 बजे तक भी नहीं पहुंचे। गायब डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम हाउस प्रभारी का फोन भी नहीं उठाया
पीड़ित परिजन अपने-अपने शवों के इंतजार में घंटों ठंड में ठिठुरते रहे। परिजन कार्यालय आकर फार्मासिस्ट से जानकारी करने लगे, जिस पर फार्मासिस्ट ने डॉक्टरों के न आने की जानकारी दी। परिजन गुस्सा गए। इसके बाद उन्होंने पोस्टमॉर्टम हाउस प्रभारी डॉ. नवनीत चौधरी से शिकायत की। उन्होंने डॉक्टरों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन ड्यूटी पर न पहुंचने वाले दोनों डॉक्टरों ने फोन ही नहीं उठाया। CMO ने दो डॉक्टरों को फटकारा, बोले- सॉरी सर
इधर-उधर भटक रहे परेशान परिजनों ने CMO डॉ. हरिदत्त नेमी से फोन कर शिकायत की। इस पर उन्होंने पोस्टमॉर्टम हाउस प्रभारी से फोन किया। समस्या का कारण पूछा तो प्रभारी ने बताया कि डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आए हैं। वे फोन भी नहीं उठा रहे हैं। इसके बाद CMO ने ड्यूटी पर तैनात डॉ. आशीष और डॉ. मुन्नालाल को फोन किया। उन्हें फटकार लगाई। तब डॉक्टरों ने कहा- सॉरी सर… जल्दी ड्यूटी पर पहुंच रहे हैं। ——————— ये खबर भी पढ़िए- ठंड में 65 को हार्ट अटैक, 15 को ब्रेन स्ट्रोक:कानपुर में सभी स्कूल आज बंद, हमसफर 16 और तेजस ट्रेन 9 घंटे लेट कानपुर में शीतलहर से ठिठुरन बढ़ गई है। आज नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद हैं। डीएम ने बढ़ती ठंड को लेकर यह आदेश दिया है। सुबह शहर में कोहरा नहीं रहा। IMD ने शुक्रवार सुबह पिछले 24 घंटे का न्यूनतम तापमान जारी किया, जिसमें कानपुर यूपी का 5वां सबसे ठंडा जिला रहा। सबसे कम तापमान बाराबंकी (6°C), हरदोई (6°C), गोरखपुर (6.4°C), आजमगढ़ (6.9°C) और कानपुर 7.2°C रहा। कानपुर में ठंड में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के मरीज बढ़े हैं। गुरुवार को कार्डियोलॉजी में हार्ट अटैक के 65 मरीज भर्ती हुए। हैलट इमरजेंसी में ब्रेन स्ट्रोक के 15 मरीज भर्ती हुए। कार्डियोलॉजी में 6 और हैलट में 1 मरीज मृत अवस्था में लाया गया। कार्डियोलॉजी ओपीडी में 509 लोगों की जांच की गई। पढ़ें पूरी खबर…