कानपुर में अपना दल विधायक की कार से एक्सीडेंट:युवक की 40 फीट ऊंचे पुल से गिरकर मौत; गाड़ी के अंदर शराब-सिगरेट मिलीं

उन्नाव-कानपुर हाईवे पर 30 जुलाई की रात में तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से पुल के नीचे गिरे युवक की मौत हो गई। 24 घंटे के अंदर बड़ा खुलासा हुआ। जिस कार से एक्सीडेंट हुआ, वो घाटमपुर से अपना दल विधायक सरोज कुरील की है। हादसे के बाद कार में बैठे लोग भाग निकले थे। पुलिस ने कार में लगे विधानसभा पास की जांच की, तब सामने आया कि यह कार अपना दल विधायक की है। कार की सीट पर बीयर के केन और सिगरेट मिली थी। आशंका है कि ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला है। पुलिस जांच कर रही है कि हादसे के वक्त विधायक की कार में कौन लोग मौजूद थे। कार की टक्कर से 40 फीट नीचे गिरा युवक
SP उन्नाव दीपक भूकर ने बताया- हादसे में जिस युवक की मौत हुई है। उसकी पहचान विपिन गुप्ता के बेटे आशु गुप्ता (32) के रूप में हुई। वह मोहनी बाग सिविल लाइन में रहता था। इस हादसे में आशु के साथ बाइक पर बैठा उसका दोस्त 32 वर्षीय रोहित तनेजा गंभीर रूप से घायल है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एसपी ऑफिस से चंद कदम की दूरी पर कचहरी पुल से जा रही तेज रफ्तार महिंद्रा कार ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बाइक पुल की रेलिंग से टकराई और आशु पुल के ऊपर से 40 फीट नीचे जा गिरा। गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रोहित पुल पर ही गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद सड़क पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के तुरंत बाद लोगों ने कार को रोक लिया। जबकि कार सवार दोनों युवक मौका देखकर भाग निकले। पुलिस ने जांच की तो कार पर विधानसभा का पास लगा मिला। लोगों ने भाग रहे दोनों लड़कों की वीडियो नहीं बनाई थी। इसलिए अभी उन्हें ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस ने जब कार अंदर तलाशी ली, तो बीयर का केन, शराब की बोतल और सिगरेट बरामद हुई। पुलिस को आशंका है कि लड़के नशे में थे, इसलिए हादसा हुआ। आशु के मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। एसपी उन्नाव ने बताया, अपना दल विधायक की कार से हादसा हुआ है। विधानसभा पास भी विधायक सरोज कुरील के नाम पर जारी है। अपना दल विधायक का रसूख, अज्ञात के खिलाफ FIR
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया और भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया, कार सवार हादसे के बाद मौके से भाग निकले हैं। सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार चालक और उसमें बैठे लोगों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल कोतवाली थाने की पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद विधायक का बयान सामने आया… विधायक बोली- मैं कानून का सहयोग करूंगी
विधायक सरोज कुरील कहती हैं- कल, बुधवार रात उन्नाव में एक सड़क दुर्घटना हुई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। इसमें मेरा बड़ा दुर्भाग्य है कि मेरी ही कार से हादसा हुआ है। मैंने अपनी मां की दवा लाने के लिए ड्राइवर को भेज था। मुझे पीड़ित परिवार को लेकर बेहद दुख है। मैं हमेशा पीड़ित परिवार के साथ हूं और कानून का पूर्ण रूप से सहयोग करूंगी। ………. यह भी पढ़ें :
वाराणसी में थाने के बाहर खून से लथपथ भाई-बहन लेटे: बहन बोली-भाई को घर के बाहर लाठी-डंडों से पीटा, रेप की धमकी दी वाराणसी में गुरुवार को शिवपुर थाने के बाहर भाई-बहन लेट गए। मां भी साथ में हंगामा करने लगी। बहन का आरोप है कि उसका भाई घर से निकल कर काम के लिए जा रहा था। तभी मोहल्ले के युवकों ने उसे घेर लिया। लोहे की रॉड से घसीटकर पीटा। शोर सुनकर मैं बचाने आई, तो मुझे भी मारा। रेप करने की धमकी दी। इसकी शिकायत करने जब मां, बहन और भाई थाने पहुंचे, तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। थाने के बाहर हंगामा होने पर पुलिस ने तीनों को ऑटो में बैठाकर मेडिकल के लिए भेज दिया है। पढ़िए पूरी खबर…