कानपुर में अपहरण के बाद बच्चे की हत्या:मासूम घर के बाहर खेल रहा था, CCTV में दिखा आरोपी

कानपुर में घर के बाहर खेल रहे 6 साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी। बच्चा शुक्रवार शाम को गायब हुआ। काफी देर तलाश करने के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाला तो मोहल्ले का रहने वाला एक युवक बच्चे को ले जाता हुआ दिख रहा है। पुलिस ने बच्चे की लाश पांडू नदी से बरामद कर ली है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी युवक मृतक बच्चे की मां से एकतरफा प्यार करता था। इसी कारण उसकी हत्या की है। घटना बर्रा थाना क्षेत्र के हरदेव नगर स्नेह चौराहा की है। दो तस्वीरें देखिए अब पढ़िए पूरा मामला हरदेव नगर के रहने वाले माखन सोनकर अपनी पत्नी ममता और बेटे आयुष (6) के साथ रहता है। बच्चे की मां ममता ने बताया- शुक्रवार शाम को मेरा बेटा घर के बाहर खेल रहा था, तभी उसके पिता घर आ गए। उन्होंने बच्चे को बुलाया तो उसने कुछ देर में आने की बात कही। इसके बाद बेटा वापस नहीं लौटा। खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद हम लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद शाम 7 बजे मेरे बेटे की लाश पांडु नदी में मिली है। सीसीटीवी में दिखा आरोपी
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ ने बताया- आज शाम 3 बजे माखन सोनकर का बेटा आयुष सोनकर गायब हो गया। इसकी सूचना पर बर्रा थाना प्रभारी ने 3 टीमों का गठन किया। तीनों टीमों अलग-अलग दिशाओं में भेजी गई। वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया। 1 किमी दूर पांडु नदी में मिली लाश
दीपेंद्र नाथ ने बताया कि एक फुटेज में यह बच्चा शिवम सक्सेना (22) नामक युवक के साथ जाते हुए दिखा। लेकिन जब शिवम आ रहा था, तब वह अकेला था। बच्चा उसके साथ नहीं था। फिर हम लोगों ने और सघनता से बच्चे की तलाश शुरू की, तो बच्चे की लाश घर से 1 किमी दूर पांडु नदी में मिली। इसके बाद बच्चे के परिजनों को सूचना दी गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। गला दबाकर की गई हत्या
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ ने बताया- शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक बच्चे का परिवार और शिवम का परिवार एक ही मकान में किराए पर रहते थे। दोनों परिवारों के बीच काफी मतभेद भी है। बताया जा रहा है कि बच्चे की मां पर आरोपी शिवम गंदी नजर रखता था। वो भी एक कारण सामने आ रहा है। सारे तथ्यों की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर हत्या का सही कारण पता चल पाएगा। अभी आरोपी फरार है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि गला दबाकर हत्या की गई है। —————– ये खबर भी पढ़ें… प्रयागराज में पत्नी को मारकर लाश के पास बैठा रहा:कमरा बंद कर एक घंटे तक लोहे की रॉड से पीटा, ससुर से अवैध संबंध का था शक प्रयागराज में एक युवक ने पत्नी को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। वह पत्नी की लाश के साथ बंद कमरे में बैठा रहा। पुलिस ने पहुंचकर दरवाजा खुलवाया तो बाहर आया। पुलिसवाले महिला को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिस रॉड से आरोपी युवक ने हत्या की, उसे पुलिस रिकवर किया है। पढे़ं पूरी खबर…