कानपुर में बारिश की वजह से कार्यक्रम निरस्त:रमेश अवस्थी बोले-बारिश बंद होने का इंतजार, सांसद और सेना के बीच क्रिकेट मैच

कानपुर में ऑपरेशन सिंदूर कप में आज यानी रविवार को सांसद 11 और सेना 11 के बीच ग्रीनपार्क स्टेडियम में मैत्री मैच खेला जाएगा। डे-नाइट मैच शाम को साढ़े 6 बजे शुरू होगा। इसका लाइव टेलीकॉस्ट दूरदर्शन पर होगा। शाम 4 बजे से रंगारंग कार्यक्रम का आगाज होगा। मैच का उद्घाटन रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ करेंगे। वहीं गायिका स्वाति मिश्रा राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी की प्रस्तुति देंगी। हालांकि मैच से पहले देर शाम 6 बजे तेज बारिश होने लगी। जिसकी वजह से ग्राउंड को कवर किया गया है। वहीं, बारिश के चलते सभी रंगारंग कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। दोनों ही टीमें बारिश बंद होने का इंतजार कर रही हैं। सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि 5-5 ओवर खेलने के लिए इंतजार करेंगे। विजय गाथा पहुंचाने का प्रयास
सांसद रमेश अवस्थी ने बताया- सेना की ओर से पाकिस्तान पर चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की विजय गाथा को देश में क्रिकेट मैच के जरिए पहुंचाने का प्रयास है। ग्रीनपार्क के पिच नंबर 6 मैच खेला जाएगा। बारिश को देखते हुए पिच व ग्राउंड को कवर है। यूपीसीए ने इस मैच के लिए बीसीसीआई पैनल के अंपायर व स्कोरर को लगाया है। 4 बजे से रंगारंग कार्यक्रम हो जाएंगे शुरू
सांसद रमेश अवस्थी ने बताया- दूधिया रोशनी में होने वाले इस टी-20 मुकाबले का शुभारंभ शाम साढ़े छह बजे से होगा। हालांकि मैच से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत शाम चार बजे से हो जाएगी। कवयित्री कविता तिवारी, कवि गौरव चौहान और भजन गायक कन्हैया मित्तल अपनी प्रस्तुति देंगे। पहली पारी के बाद भारतीय सेना का मशहूर बैंड देशभक्ति के गीत-संगीत की प्रस्तुति देगा। सांसद ने कहा- यह मुकाबला उन जवानों को सलामी है जो हर पल हमारी रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा- मैच में लगभग 20 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। जिनकी स्टेडियम में एंट्री दोपहर 3 बजे से शुरू हो जाएगी। मेजर जनरल सुनील शेरॉन भी शिरकत करेंगे
मैच में सेना एकादश की तरफ से मेजर जनरल सुनील शेरॉन भी शिरकत करेंगे। सुनील शेरॉन मुंबई आतंकी हमले सहित सेना के कई अहम ऑपरेशन में बुलेट लगने के बावजूद आज भी देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इसी के चलते उन्हें बुलेट कैचर की उपाधि मिली है।