कानपुर में वसूली करने वाला फूड इंस्पेक्टर सस्पेंड:जबरन सैंपल भरकर व्यापारी से मांगे थे 1 लाख रुपए, साढ़े दस हजार में माना

कानपुर में व्यापारी से एक लाख रुपए मांगने वाले फूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया। व्यापारी ने बताया- 4 दिसंबर को फूड इंस्पेक्टर अनिल पाल दुकान में घुस आए और जबरन सैंपल भरने लगे। बोले- एक लाख का जुर्माना लगेगा। इसके बाद नोटिस चस्पा करते हुए कहा- नोटिस हटाने को 20 हजार लगेंगे। फिर व्यापारी से साढ़े 10 हजार रुपए वसूले। फूड इंस्पेक्टर की इस हरकत की शिकायत पीड़ित ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त डॉ. रोशन जैकब से की। जैकब ने इस मामले में एक्शन लेते हुए 10 दिसंबर को आरोपी फूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया। पूरा मामला महाराजपुर के सरसौल कस्बे की है। शिकायत, व्यापारी राजेश गुप्ता ने की थी। पोल में हिस्सा लेकर राय दे सकते हैं… अब पूरा मामला पढ़िए… व्यापारी राजेश गुप्ता ने बताया- मैं आयुष जनरल स्टोर के नाम से दुकान चलाता हूं। 4 दिसंबर को फूड इंस्पेक्टर अनिल पाल 3 लोगों के साथ मेरी दुकान पर पहुंचे और जबरन सैंपल भरने लगे। उन्होंने कहा- इसका एक लाख रुपए जुर्माना बनता है। इसके बाद उन्होंने नोटिस चस्पा कर दिए। फूड इंस्पेक्टर के साथ आए व्यक्ति ने कहा- इस कागज को हटवाना है तो 20 हजार रुपए दो। अभी मामला रफा-दफा हो जाएगा। नहीं दोगे तो एक लाख भरना पड़ेगा। व्यापारी के बेटे ने कहा- हम लोगों ने उनके हाथ पैर जोड़े… व्यापारी के बेटे आकाश गुप्ता ने कहा- जब फूड इंस्पेक्टर कार्रवाई कर रहे थे तो हम लोगों ने हाथ पैर जोड़े। फिर भी वो नहीं माने बोले- 1 लाख का जुर्माना लगाएंगे और दुकान सीज कर देंगे। एक कागज में साइन करवाए। उन्होंने कहा- इस कागज को हटाएंगे तो 20 हजार रुपए दीजिए। इसके बाद उन्होंने 6 हजार कैश और 4 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराया। 500 रुपए ड्राइवर को भी दिलवाए। उन्होंने, अंशुल सिंह के अकांउट में पैसे ट्रांसफर कराए। CCTV के साथ FSDA मुख्यालय को भेजी शिकायत इसके बाद पीड़ित व्यापारी ने रुपए लेने की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत, FSDA मुख्यालय को भेजी। शिकायत के बाद मामले की जांच सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय संजय प्रताप सिंह को सौंपी गई थी। जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर गुरुवार 10 दिसंबर को फूड इंस्पेक्टर अनिल पाल को सस्पेंड कर दिया गया। सस्पेंशन के बाद उनको मंडलीय कार्यालय लखनऊ से अटैच कर दिया गया है। आरोपी इंस्पेक्टर पाल पर व्यापारियों से पद का दुरुपयोग करने और झूठे आरोप लगाकर धमकी देने का भी आरोप है। व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज व्यापारी राजेश गुप्ता की तहरीर पर महाराजपुर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। ————————–
ये खबर भी पढ़ें…
‘मेरी वाइफ को कोई होटल ले जाए, मुझे पसंद नहीं’:वाराणसी में युवक ने चलती बाइक से VIDEO बनाकर जान दी; लव मैरिज की थी वाराणसी में एक युवक ने पत्नी की बेवफाई से दुखी होकर जान दे दी। उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मौत से पहले युवक ने बाइक चलाते हुए साढ़े सात मिनट का वीडियो बनाया। युवक ने पत्नी के साथ अपने संबंधों और 498A (दहेज उत्पीड़न) कानून के दुरुपयोग के बारे में बात की। यह भी कहा कि पत्नी का एक लड़के से अफेयर है। वह बेटे से भी नहीं मिलने दे रही है। पढ़ें पूरी खबर