कानपुर में सेना इलेवन ने जीता ऑपरेशन सिंदूर कप:सांसद इलेवन को 9 विकेट से हराया, कानपुर कमिश्नर ने लगाया अर्धशतक

कानपुर में ऑपरेशन सिंदूर कप में रविवार को सांसद 11 और सेना 11 के बीच ग्रीनपार्क स्टेडियम में मैत्री मैच खेला गया। जिसमें सांसद टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। सांसद इलेवन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। जिसमें पूरी टीम ने 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 95 रन बनाए। सबसे ज्यादा 30 रन का योगदान दिल्ली सांसद मनोज तिवारी ने दिया। कानपुर से भाजपा विधायक अभिजीत सांगा ने 17 रन बनाए। जबकि सेना इलेवन के मनोज सोनकर ने सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। सेना इलेवन को 96 रन का लक्ष्य मिला। सेना इलेवन ने एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से सबसे अधिक रन कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बनाए। उन्होंने 36 गेंद पर 50 रन बनाए। इसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल है। इसके बाद विधायक अभिजीत सिंह सांगा की गेंद पर कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने चौका मार कर टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई। इससे पहले मैच बारिश की वजह से देर से शुरू हुआ। मैच का उद्घाटन रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ किया।बारिश के चलते सभी रंगारंग कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। दोनों ही टीमें बारिश बंद होने का इंतजार कर रही हैं। सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि 5-5 ओवर खेलने के लिए इंतजार करेंगे। इसका लाइव टेलीकॉस्ट दूरदर्शन पर होगा। रात 9 बजे टॉस हुआ। विजय गाथा पहुंचाने का प्रयास
सांसद रमेश अवस्थी ने बताया- सेना की ओर से पाकिस्तान पर चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की विजय गाथा को देश में क्रिकेट मैच के जरिए पहुंचाने का प्रयास है। ग्रीनपार्क के पिच नंबर 6 मैच खेला जाएगा। बारिश को देखते हुए पिच व ग्राउंड को कवर है। यूपीसीए ने इस मैच के लिए बीसीसीआई पैनल के अंपायर व स्कोरर को लगाया है। पल-पल मैच की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए….