कानपुर में बाइक सवार 2 बदमाशों ने मिर्जापुर के डिप्टी जेलर की रिटायर दरोगा पत्नी से सोने की चेन लूट ली। शातिर बदमाशों ने पता पूछने के बहाने डिप्टी जेलर की पत्नी को रोका और चेन खींच ली। इसके बाद उनको धक्का देकर गिरा दिया और भाग निकले। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। महिला की सूचना पर रावतपुर थाने की पुलिस और डीसीपी खुद मौके पर पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी है। घटना रावतपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास केशवपुर की है। लूट की 3 तस्वीरें देखिए… अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला आवास विकास केशवपुरम योजना संख्या-1 में रहने वाले ज्ञानेश कुमार दुबे मिर्जापुर में डिप्टी जेलर हैं। यहां उनकी पत्नी मंजू लता दुबे बच्चों के साथ रहती हैं। मंजू भी CBCID में दरोगा रह चुकी हैं। अब रिटायर हाे चुकी हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को धूप में घर के बाहर बैठी थीं। इस दौरान बाइक सवार 2 युवक मुंह बांधे हुए पहुंचे। सर्दी होने के चलते मुंह बंधे होने से उन्हें किसी पर शक नहीं हुआ। एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा उतरकर मोहल्ले में ही किसी का पता पूछने के बहाने उनसे बातें करता रहा। सन्नाटा देखकर उसने गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट ली। विरोध करने की कोशिश की, तो धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद दोनों लुटेरे बाइक से वहां से भाग निकले। बेटा बोला- सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
मंजू लता के बेटे अंकुश दुबे ने बताया- मां आज दोपहर करीब 3 बजे रोज की तरह जल चढ़ाने के लिए पार्क में गई थीं। जल चढ़ाकर वह धूप में खड़ी हो गईं। तभी टीवीएस स्पोर्ट बाइक से 2 युवक आए और उनसे रास्ता पूछने लगे। इसी दौरान एक लुटेरे ने मां के गले से चेन तोड़ ली। इसके बाद भागने लगा। जब मां ने विरोध किया, तो धक्का देते हुए कान के भी टॉप्स छीनने का प्रयास किया। लेकिन, लुटेरा सफल नहीं हुआ। इसके बाद दोनों लुटेरे चेन लेकर बाइक से भाग गए। चेन कि कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू की है। लूट की घटना के बाद पुलिस अलर्ट हुई
रावतपुर में सीबीसीआईडी से रिटायर्ड महिला के साथ हुई लूट के बाद पुलिस नेमसवानपुर चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्पोर्ट बाइक को रोककर पुलिस गहनता से जांच-पड़ताल की गई। एसीपी कल्याणपुर आशुतोष कुमार ने बताया कि फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है। ————————- ये खबर भी पढ़ेंः- माघ मेले में थार से दातून बेचने पहुंचा यूट्यूबर, प्रयागराज में कहा- गंगा मैया के लिए जीवन त्याग दूंगा महाकुंभ में ‘दातून बॉय’ नाम से मशहूर हुए आकाश फिर प्रयागराज पहुंचे हैं। माघ मेले में उन्होंने दातून का कैंप लगाने की घोषणा की। कहा- गंगा मैया के लिए अपना पूरा जीवन त्याग दूंगा, मुझे बिना मांगे बहुत कुछ दी हैं। आकाश दिल्ली से प्रयागराज थार से आए हैं। उसकी रील भी सोशल मीडिया पर डाली है। कैप्शन लिखा- बॉय दिल्ली। दिल्ली टू प्रयागराज। बैकग्राउंड में महाकुंभ वाला गाना चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर…
मंजू लता के बेटे अंकुश दुबे ने बताया- मां आज दोपहर करीब 3 बजे रोज की तरह जल चढ़ाने के लिए पार्क में गई थीं। जल चढ़ाकर वह धूप में खड़ी हो गईं। तभी टीवीएस स्पोर्ट बाइक से 2 युवक आए और उनसे रास्ता पूछने लगे। इसी दौरान एक लुटेरे ने मां के गले से चेन तोड़ ली। इसके बाद भागने लगा। जब मां ने विरोध किया, तो धक्का देते हुए कान के भी टॉप्स छीनने का प्रयास किया। लेकिन, लुटेरा सफल नहीं हुआ। इसके बाद दोनों लुटेरे चेन लेकर बाइक से भाग गए। चेन कि कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू की है। लूट की घटना के बाद पुलिस अलर्ट हुई
रावतपुर में सीबीसीआईडी से रिटायर्ड महिला के साथ हुई लूट के बाद पुलिस नेमसवानपुर चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्पोर्ट बाइक को रोककर पुलिस गहनता से जांच-पड़ताल की गई। एसीपी कल्याणपुर आशुतोष कुमार ने बताया कि फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है। ————————- ये खबर भी पढ़ेंः- माघ मेले में थार से दातून बेचने पहुंचा यूट्यूबर, प्रयागराज में कहा- गंगा मैया के लिए जीवन त्याग दूंगा महाकुंभ में ‘दातून बॉय’ नाम से मशहूर हुए आकाश फिर प्रयागराज पहुंचे हैं। माघ मेले में उन्होंने दातून का कैंप लगाने की घोषणा की। कहा- गंगा मैया के लिए अपना पूरा जीवन त्याग दूंगा, मुझे बिना मांगे बहुत कुछ दी हैं। आकाश दिल्ली से प्रयागराज थार से आए हैं। उसकी रील भी सोशल मीडिया पर डाली है। कैप्शन लिखा- बॉय दिल्ली। दिल्ली टू प्रयागराज। बैकग्राउंड में महाकुंभ वाला गाना चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर…