कानपुर में CM योगी का हेलिकॉप्टर डगमगाया:जमीन से 15-20 फीट ऊपर हवा में डायरेक्शन बदला, नीचे उतारकर दोबारा भरी उड़ान

सीएम योगी का कानपुर में हेलिकॉप्टर हवा में डगमगा गया। हेलिकॉप्टर का अचानक डायरेक्शन बदला। पायलट ने हालात को भांपते हुए तुरंत हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराई। फिर से टेकऑफ किया। दरअसल, सीएम योगी अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद सीएसए ग्राउंड में बने हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना हो रहे थे। शाम करीब 4:35 बजे हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी। पायलट ने 90 डिग्री में हेलिकॉप्टर घुमाया, लेकिन वो इससे ज्यादा ज्यादा घूम गया। पायलट ने हेलिकॉप्टर को जमीन पर उतार दिया। इसके 10 मिनट बाद फिर हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी। इससे पहले 26 मार्च को भी सीएम योगी के हेलिकॉप्टर के विमान में तकनीकी खराबी आई थी। आगरा में उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद खेरिया एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा था। योगी करीब एक घंटे तक एयरपोर्ट लाउंज में रुके रहे। इंजीनियरों ने खराब विमान की जांच की। बाद में दिल्ली से दूसरा विमान आया, तब योगी लखनऊ रवाना हुए थे। देरी के चलते लखनऊ में योगी का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था। PM मोदी 24 अप्रैल को कानपुर आ रहे हैं। उनके आने से पहले CM आज शहर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले घाटमपुर के नेवली पावर प्लांट का निर्माण काम देखा। यहां पर अधिकारियों से पूछा-फिनिशिंग कब तक पूरी हो जाएगी? अधिकारियों ने जवाब दिया-सर जल्द ही। दरअसल, मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक 7 किलोमीटर दूरी पर 5 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं। जिसका PM लोकार्पण करेंगे। योगी ने नयागंज से रावतपुर स्टेशन तक मेट्रो में सफर किया, जिसे पूरा करने में करीब 8 मिनट लगे। साथ में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, मंत्री राकेश सचान, महापौर प्रमिला पांडेय और सांसद रमेश अवस्थी रहे। 2 तस्वीर देखिए दिनभर के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉक से गुजर जाइए …