कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने मोतीझील चौराहे पर आतंकवाद के पुतले को जूतों की माला पहनाई। फिर पार्षदों के साथ पाकिस्तान के पीएम और सेना प्रमुख का पुतला फूंका। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद पहलगाम को लेकर दिए गए अखिलेश यादव के बयान पर निशाना साधा। मेयर ने कहा- अखिलेश यादव मुल्ला हैं। वो सनातनियों के बीच आएंगे तो उनका हाल भी यही होगा, जो यहां पर हुआ है। महापौर ने कहा- पहलगाम हमले को लेकर जनता में बहुत आक्रोश है। आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के नाम से पार्क और चौक के नामकरण होंगे। साथ ही अगर शुभम की पत्नी नौकरी करना चाहेंगी तो उन्हें नगर निगम में आउटसोर्स पर नौकरी भी दी जाएगी। अब पढ़िए अखिलेश का वो बयान, जिसको लेकर मेयर ने निशाना साधा… अखिलेश ने कहा था- शुभम के घर नहीं जाएंगे
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा था- कानपुर में शुभम द्विवेदी के घर हम नहीं जा रहे। भाजपा वहां कुछ भी करा सकती है। इसलिए सावधान रहना चाहिए। जब मैं मुख्यमंत्री था, तब एक फौजी के यहां गया था। उस कमरे में RSS के लोग बैठे हुए थे। उन्होंने क्या करवाया था। आप पता करवा लीजिएगा। अब आतंकवादियों की साजिश कामयाब नहीं होगी
पार्षद महेंद्र पांडेय पप्पू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है। पार्षद नवीन पंडित ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है, आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी। पाक को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत
पूर्व पार्षद अशोक पाल ने कहा कि एक तरफ सिंधु नदी का पानी रोका जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा जा रहा है। पाकिस्तान को इस हमले की ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी इसके बारे में उसने ख्वाब में भी नहीं सोचा होगा। शुभम की पत्नी योगी से बोलीं- कड़ा बदला चाहिए पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी का गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सुबह 11 बजे जब घर से ड्योढ़ी घाट के लिए शव यात्रा निकली तो पत्नी ऐशन्या चीख पड़ीं। पत्नी ने दो दिन से अपने पति की शर्ट पहन रखी थी। उन्होंने वह शर्ट उतारी, उसे सीने से लगाया, फिर फूट-फूटकर रोने लगीं। यह देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं। इससे पहले, सीएम योगी ने शुभम को श्रद्धांजलि दी और घरवालों से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान शुभम की पत्नी ने मुख्यमंत्री से कहा- आतंकियों ने मेरे सामने ही मेरे पति को गोली मारी। योगी जी, हमें कड़ा बदला चाहिए। आप इसका बदला लो। यह कहते हुए वह रोने लगीं। सीएम योगी ने कहा- यह हमला आतंकवाद के ताबूत पर आखिरी कील होगा। आतंकवादियों और उनके आकाओं को उसकी सजा जरूर मिलेगी। जो लोग साजिश में शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। अब इस घटना के जो परिणाम आएंगे, वो देश देखेगा। पत्नी ने सुनाई आतंकी हमले की आंखोंदेखी
पत्नी ऐशन्या ने रोते हुए आतंकी हमले की आंखोंदेखी सुनाई। उन्होंने कहा- मैं और शुभम मैगी खाने जा रहे थे। इसी दौरान एक आदमी पीछे से आया। उसने बंदूक साइड में रखकर शुभम से पूछा-हिंदू हो या मुसलमान? फिर कहा- अगर मुसलमान हो तो पहले कलमा पढ़कर दिखाओ। मैंने हंसते हुए उससे पूछा- क्या हुआ भइया? तब उसने मुझसे भी पूछा- हिंदू हो या मुसलमान? मैंने कहा- हिंदू हूं। इसके बाद उसने मेरे पति को गोली मार दी। पहले शुभम को मारा, फिर बाकी लोगों को भी गोली मार दी। ————————– ये खबर भी पढ़ें… आतंकियों ने पहली गोली कानपुर के शुभम को मारी:गन लगाकर पूछा- हिंदू या मुसलमान, कलमा सुनाओ; पत्नी ने सुनाई आंखों देखी ”मैं और शुभम मैगी खाने जा रहे थे। पापा वॉशरूम गए थे। इस दौरान एक आदमी पीछे से आया। उसने गन रखकर शुभम से पूछा- हिंदू हो या मुसलमान? अगर मुसलमान हो तो पहले कलमा पढ़कर सुनाओ। मैंने हंसते हुए उससे पूछा- क्या हुआ भइया? तब उसने मुझसे भी पूछा- हिंदू हो या मुसलमान? मैंने कहा- हिंदू हूं। इसके बाद उसने मेरे पति को गोली मार दी। सबसे पहले शुभम को गोली मारी, फिर वहां लाशें बिछती चली गईं।” ये बातें कानपुर में शुभम के शव के पास बैठी ऐशन्या ने कहीं। (पढ़ें पूरी खबर)
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा था- कानपुर में शुभम द्विवेदी के घर हम नहीं जा रहे। भाजपा वहां कुछ भी करा सकती है। इसलिए सावधान रहना चाहिए। जब मैं मुख्यमंत्री था, तब एक फौजी के यहां गया था। उस कमरे में RSS के लोग बैठे हुए थे। उन्होंने क्या करवाया था। आप पता करवा लीजिएगा। अब आतंकवादियों की साजिश कामयाब नहीं होगी
पार्षद महेंद्र पांडेय पप्पू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है। पार्षद नवीन पंडित ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है, आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी। पाक को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत
पूर्व पार्षद अशोक पाल ने कहा कि एक तरफ सिंधु नदी का पानी रोका जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा जा रहा है। पाकिस्तान को इस हमले की ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी इसके बारे में उसने ख्वाब में भी नहीं सोचा होगा। शुभम की पत्नी योगी से बोलीं- कड़ा बदला चाहिए पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी का गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सुबह 11 बजे जब घर से ड्योढ़ी घाट के लिए शव यात्रा निकली तो पत्नी ऐशन्या चीख पड़ीं। पत्नी ने दो दिन से अपने पति की शर्ट पहन रखी थी। उन्होंने वह शर्ट उतारी, उसे सीने से लगाया, फिर फूट-फूटकर रोने लगीं। यह देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं। इससे पहले, सीएम योगी ने शुभम को श्रद्धांजलि दी और घरवालों से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान शुभम की पत्नी ने मुख्यमंत्री से कहा- आतंकियों ने मेरे सामने ही मेरे पति को गोली मारी। योगी जी, हमें कड़ा बदला चाहिए। आप इसका बदला लो। यह कहते हुए वह रोने लगीं। सीएम योगी ने कहा- यह हमला आतंकवाद के ताबूत पर आखिरी कील होगा। आतंकवादियों और उनके आकाओं को उसकी सजा जरूर मिलेगी। जो लोग साजिश में शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। अब इस घटना के जो परिणाम आएंगे, वो देश देखेगा। पत्नी ने सुनाई आतंकी हमले की आंखोंदेखी
पत्नी ऐशन्या ने रोते हुए आतंकी हमले की आंखोंदेखी सुनाई। उन्होंने कहा- मैं और शुभम मैगी खाने जा रहे थे। इसी दौरान एक आदमी पीछे से आया। उसने बंदूक साइड में रखकर शुभम से पूछा-हिंदू हो या मुसलमान? फिर कहा- अगर मुसलमान हो तो पहले कलमा पढ़कर दिखाओ। मैंने हंसते हुए उससे पूछा- क्या हुआ भइया? तब उसने मुझसे भी पूछा- हिंदू हो या मुसलमान? मैंने कहा- हिंदू हूं। इसके बाद उसने मेरे पति को गोली मार दी। पहले शुभम को मारा, फिर बाकी लोगों को भी गोली मार दी। ————————– ये खबर भी पढ़ें… आतंकियों ने पहली गोली कानपुर के शुभम को मारी:गन लगाकर पूछा- हिंदू या मुसलमान, कलमा सुनाओ; पत्नी ने सुनाई आंखों देखी ”मैं और शुभम मैगी खाने जा रहे थे। पापा वॉशरूम गए थे। इस दौरान एक आदमी पीछे से आया। उसने गन रखकर शुभम से पूछा- हिंदू हो या मुसलमान? अगर मुसलमान हो तो पहले कलमा पढ़कर सुनाओ। मैंने हंसते हुए उससे पूछा- क्या हुआ भइया? तब उसने मुझसे भी पूछा- हिंदू हो या मुसलमान? मैंने कहा- हिंदू हूं। इसके बाद उसने मेरे पति को गोली मार दी। सबसे पहले शुभम को गोली मारी, फिर वहां लाशें बिछती चली गईं।” ये बातें कानपुर में शुभम के शव के पास बैठी ऐशन्या ने कहीं। (पढ़ें पूरी खबर)