यूपी में कांवड़ यात्रा पर सियासत के बीच सपा सांसद इकरा हसन कांवड़ियों के बीच पहुंचीं। सहारनपुर में कांवड़ कैंप में उन्होंने कांवड़ियों को काफी देर तक खाना परोसा। इकरा ने कांवड़ियों से बातचीत की। पूछा- रास्ते में किसी तरह की दिक्कत तो नहीं हो रही। इधर, मुरादाबाद में सड़क किनारे खंभों पर पोस्टर चिपकाए गए। इसमें लिखा- धर्म बदलकर कुरकुरे, मोमोज, खस्ता, चाऊमीन, बर्गर बेचे जा रहे हैं। कृपया हिंदू सावधान रहें। पोस्टर किसने चिपकाए, इस बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है। बागपत, गाजियाबाद और मेरठ में एक हफ्ते के लिए स्कूलों को बंद कर दिया है। मेरठ में 16 से 23 जुलाई तक, गाजियाबाद में 17 से 23 जुलाई तक, और बागपत में 16 से 24 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे। बुलंदशहर में 21 से 23 जुलाई तक स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। मुजफ्फरनगर के कमल जैन और उनकी मुस्लिम किन्नर दोस्त चाहत ने 151 लीटर गंगाजल लेकर कांवड़ यात्रा शुरू की है। चाहत ने बताया, उनके कांवड़ उठाने पर कुछ रिश्तेदारों ने आपत्ति की थी। मगर चाहत और उनके परिवार ने इस आपत्ति को दरकिनार करके अपनी कावड़ यात्रा जारी रखी है। दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे की हरिद्वार से दिल्ली जाने वाली पूरी लेन कांवड़ियों के लिए रिजर्व कर दी गई। दिल्ली से हरिद्वार जाने वाली लेन पर दोनों तरफ के वाहन चल रहे हैं। कांवड़ यात्रा से जुड़ी फोटो देखिए… कांवड़ यात्रा में कांवड़िए अलग-अलग रंग में नजर आ रहे हैं। मेरठ का एक कावड़ियां कलश पर प्रेमानंद जी का पीला कपड़ा लपेटे है। इस कांवड़ के साथ एक वाहन भी चल रहा है। इसके चारों तरफ प्रेमानंद जी महाराज के फोटो–बैनर लगे हैं। वहीं, दिल्ली के रहने वाले विनय पहलगाम हमले में मारे गए 27 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 101 लीटर गंगाजल ला रहे हैं। कांवड़ यात्रा में उनके साथ पूरा परिवार है। दोनों मासूम बच्चे, मां और पिता एक नैनो गाड़ी में सवार हैं। विनय पैदल चलते हैं और नैनो गाड़ी साथ-साथ चलती है। एक पैर से दिव्यांग 51 साल के कुंवरपाल हरिद्वार से इस बार 26वीं कावड़ लेकर आ रहे हैं। दिल्ली निवासी कुंवरपाल बताते हैं कि साल 2015 में काम करने के दौरान एक एक्सीडेंट में उनका पैर दब गया और ऑपरेशन के दौरान यह पैर काटना पड़ गया। इसके बावजूद वे हिम्मत नहीं हारे और हर साल हरिद्वार से कावड़ लेकर जरूर आते हैं। वह रोज 20 से 25 किलोमीटर पैदल चलते हैं। यूपी में कांवड़ यात्रा से जुड़े VIDEO और अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…