कार-कैंटर की भीषण भिड़ंत, 4 जिंदा जले:अलीगढ़ में कानपुर हाईवे पर हुई आमने-सामने की टक्कर, टायर फटने से हादसा

अलीगढ़ में कानपुर रोड पर मंगलवार को एक कार और कैंटर में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों में आग लग गई और उसके अंदर बैठे 4 लोगों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना अकराबाद थाना क्षेत्र में हुई है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। हादसे में जान गंवाने वालों की अभी पहचान नहीं हो पाई है और गाड़ियों के चेचिस नंबर से उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। जो चार लोग जिंदा जले हैं, उनमें तीन लोग कार में थे, एक टैंकर में थे।
घटनास्थल की 3 तस्वीरें देखिए… तस्वीरों में देखिए घटनास्थल की तस्वीरें खबर अपडेट की जा रही है