गोरखपुर में तेज रफ्तार कार ने एक परिवार के 7 लोगों को कुचल दिया। हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। परिवार खाना खाने के बाद रात 10:30 बजे घर के बाहर बैठा हुआ था। तभी 100 की स्पीड में अचानक कार आई और पूरे परिवार को रौंद दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो कार सवार गाड़ी छोड़कर भाग रहे थे। लोगों ने दौड़ाकर एक युवक को पकड़ लिया। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। हादसा शुक्रवार देर रात गुलरिहा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर टोला भगवानपुर में हुआ। कार सवार युवक बारात में जा रहे थे। कार में शराब की बोतल भी मिली है। पुलिस का मानना है कि नशे और तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला… पीछे से अचानक आई कार
भगवानपुर के रहने वाले मैनुद्दीन की पत्नी सायदा खातून (45), बेटी सूफिया(16) , बेटा बदरे आलम, मैनुद्दीन के भाई अतमुद्दीन की पत्नी मरियम (50), उनकी बेटी राबिया खातून (32), बेटा जुबेर (14), नाती निहाल (5) गर्मी के चलते दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान मलंग चौराहे की तरफ से तेज रफ्तार कार आई। चारपाई पर बैठे लोगों के ऊपर चढ़ गई। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर मच गई। आवाज सुनकर गांव वाले पहुंचे। देखे तो कार में तेज आवाज में गाना बज रहा था। 4 लोग कार से उतरकर भाग रहे थे। लोगों ने दौड़ाकर एक युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने खुद को फोटोग्राफर बताया। जो शादी में वीडियो और फोटो खींचता है। लोगों ने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। डॉक्टरों ने सायदा खातून और उनकी बेटी सूफिया को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। कार से शराब की बोतल व गिलास मिली है। कार सवार गुलरिहा का रहने वाला है। हालांकि अभी तक उसका नाम पुलिस ने ओपन नहीं किया है। SP बोले-जांच जारी
SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया-कार ने 7 लोगों को कुचल दिया है। कार सवार एक युवक को पकड़ लिया, जबकि 3 लोग फरार हो गए हैं। जिस कार से हादसा हुआ है, उसे कब्जे में ले लिया है। घायलों का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। 2 लोगों की मौत हो गई। हादसा कैसे हुआ? इसकी जांच की जा रही है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ———————————— यह खबर भी पढ़ें : 7वीं रैंक आई तो खुशी से रो पड़ी छात्रा…VIDEO, 10वीं में जालौन के यश ने टॉप किया; आगरा सबसे आगे, सोनभद्र जिला फिसड्डी यूपी बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। जालौन के यश ने टॉप किया है। उन्हें 97.83 प्रतिशत अंक मिले हैं। 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ इटावा की अंशी और बाराबंकी के अभिषेक दूसरे स्थान पर रहे हैं। तीसरे स्थान पर मुरादाबाद की रितू गर्ग, सीतापुर के अर्पित वर्मा और जालौन की सिमरन गुप्ता हैं। सभी को 97.50 प्रतिशत अंक मिले हैं। पढ़िए पूरी खबर…
भगवानपुर के रहने वाले मैनुद्दीन की पत्नी सायदा खातून (45), बेटी सूफिया(16) , बेटा बदरे आलम, मैनुद्दीन के भाई अतमुद्दीन की पत्नी मरियम (50), उनकी बेटी राबिया खातून (32), बेटा जुबेर (14), नाती निहाल (5) गर्मी के चलते दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान मलंग चौराहे की तरफ से तेज रफ्तार कार आई। चारपाई पर बैठे लोगों के ऊपर चढ़ गई। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर मच गई। आवाज सुनकर गांव वाले पहुंचे। देखे तो कार में तेज आवाज में गाना बज रहा था। 4 लोग कार से उतरकर भाग रहे थे। लोगों ने दौड़ाकर एक युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने खुद को फोटोग्राफर बताया। जो शादी में वीडियो और फोटो खींचता है। लोगों ने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। डॉक्टरों ने सायदा खातून और उनकी बेटी सूफिया को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। कार से शराब की बोतल व गिलास मिली है। कार सवार गुलरिहा का रहने वाला है। हालांकि अभी तक उसका नाम पुलिस ने ओपन नहीं किया है। SP बोले-जांच जारी
SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया-कार ने 7 लोगों को कुचल दिया है। कार सवार एक युवक को पकड़ लिया, जबकि 3 लोग फरार हो गए हैं। जिस कार से हादसा हुआ है, उसे कब्जे में ले लिया है। घायलों का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। 2 लोगों की मौत हो गई। हादसा कैसे हुआ? इसकी जांच की जा रही है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ———————————— यह खबर भी पढ़ें : 7वीं रैंक आई तो खुशी से रो पड़ी छात्रा…VIDEO, 10वीं में जालौन के यश ने टॉप किया; आगरा सबसे आगे, सोनभद्र जिला फिसड्डी यूपी बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। जालौन के यश ने टॉप किया है। उन्हें 97.83 प्रतिशत अंक मिले हैं। 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ इटावा की अंशी और बाराबंकी के अभिषेक दूसरे स्थान पर रहे हैं। तीसरे स्थान पर मुरादाबाद की रितू गर्ग, सीतापुर के अर्पित वर्मा और जालौन की सिमरन गुप्ता हैं। सभी को 97.50 प्रतिशत अंक मिले हैं। पढ़िए पूरी खबर…