योगी आज काशी में हैं। पहले काल भैरव और फिर उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन किया। कुछ देर में वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसमें मणिकर्णिका घाट पर चल रहे विवाद को लेकर वो बात कर सकते हैं। बता दें कि काशी के मणिकर्णिका घाट पर रानी अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति को तोड़े जाने के आरोपों के बाद मामला गरमा गया है। आज सीएम योगी आदित्यनाथ काशी पहुंचे हैं। योगी ने काल भैरव की आरती उतारी और मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद सीएम योगी बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचे। यहां बाबा विश्वनाथ को पुष्प अर्पित किए और माला चढ़ाई। सीएम योगी ने विधिवत पूजन किया। इसके बाद योगी सर्किट हाउस में जिलाधिकारी समेत सभी जनप्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद सीएम योगी घाटों का निरीक्षण भी कर सकते हैं। मौके पर पुलिस बल तैनात है। एडीएम शंभू शरण और प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर हैं। वहीं, काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र भी पहुंचे हैं। जिला प्रशासन और भाजपा के नेताओं ने दावा किया है कि कोई मंदिर नहीं टूटा है। दीवार पर लगी एक मूर्ति थी, जिसे संरक्षित किया गया है। जब घाट बन जाएगा तो उन्हें दोबारा सम्मान के साथ लगाया जाएगा। तस्वीरें देखिए… मणिकर्णिका घाट से जुड़े अपडेट के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए….