काशी के मंदिरों में 5000 क्विंटल मिठाई से श्रृंगार:मां अन्नपूर्णा को 511 क्विंटल भोग लगाया, 5 हजार घरों में प्रसाद तैयार हुआ

आज अन्‍नकूट मनाया जा रहा है। काशी के 500 से अधिक छोटे-बड़े मंदिरों में 5 हजार क्विंटल मिठाई से श्रृंगार किया गया है। देवी-देवताओं को रोटी-सब्‍जी से लेकर पूड़ी-कचौड़ी तक का भोग लगाया गया है। मां अन्नपूर्णा को 511 क्विंटल यानी 51 हजार 100 किलो व्यंजनों का भोग लगाया गया है। 105 कारीगरों ने अन्नपूर्णा माता के 56 भोग के लिए 511 क्विंटल प्रसाद तैयार किया। माता के अन्नकूट प्रसाद के लिए इस बार भी नेपाल, केरल और तमिलनाडु से मसाले और घी मंगाए गए थे। इसके अलावा दुर्गा मंदिर में 100 क्विंटल, काशी विश्‍वनाथ मंदिर में 21 क्विंटल, राम मंदिर और गोपाल मंदिर में 51-51 क्विंटल, कालभैरव, बटुक भैरव और श्रीकृष्‍ण मंदिर में 21-21 क्विंटल का भोग प्रभु को अर्पित किया गया है। अन्नपूर्णा मंदिर के श्रृंगार की 3 तस्वीरें धर्मसंघ स्थित मणि मंदिर में होने वाले अन्नकूट महोत्सव में 5 हजार से ज्यादा घरों से तैयार भोग अर्पित किया गया। इसके अलावा मंदिर में 101 क्विंटल का 56 भोग सजाया गया। मंदिरों को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। मणि मंदिर में 500 बटुकों ने गणेश वंदना की। अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी ने बताया- अन्नकूट पर कच्चा और पक्का मिलाकर इस बार 511 क्विंटल से अधिक भोग तैयार कराया गया है। इसमें 57 प्रकार की मिठाई और 17 तरह की नमकीन का भोग शामिल है। अन्नकूट से जुड़ी अपडेट के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए….