यूपी में जोरदार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। वाराणसी में गंगा का जलस्तर पिछले 50 घंटे में 2.96 मीटर बढ़ गया है। इसके चलते घाटों की सीढ़ियां एक के बाद एक डूब रही हैं। घाट किनारे स्थित 20 छोटे मंदिर जलमग्न हो गए हैं। मणिकर्णिका घाट तक पानी पहुंच गया है। गंगा द्वार घाट से मणिकर्णिका घाट का संपर्क टूट गया है। स्थिति ऐसी ही बनी रही तो जल्द ही घाटों पर घूमना-फिरना बंद हो जाएगा। उन्नाव में भी जोरदार बारिश हुई है। यहां परिसर चौकी में पानी घुस गया, जिसके बाद सिपाहियों ने बाल्टियों से पानी निकाला। बाराबंकी में सरयू नदी कटान कर रही है। तटवर्ती गांवों को बचाने के लिए बोल्डर डाले जा रहे हैं। आज भी 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 38 जिलों में बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है- अगले 6 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। पिछले 24 घंटे 8.8 मिमी बारिश
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 212 मिमी बारिश लखीमपुर खीरी में हुई। पूरे प्रदेश की बात करें तो 8.8 मिमी बारिश हुई है, जो कि नॉर्मल 7.2 से 15 प्रतिशत कम है। एक जून से बात करें तो प्रदेश में 88 मिमी बारिश हुई, जो कि 89.2 से एक प्रतिशत कम है। मौसम के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 212 मिमी बारिश लखीमपुर खीरी में हुई। पूरे प्रदेश की बात करें तो 8.8 मिमी बारिश हुई है, जो कि नॉर्मल 7.2 से 15 प्रतिशत कम है। एक जून से बात करें तो प्रदेश में 88 मिमी बारिश हुई, जो कि 89.2 से एक प्रतिशत कम है। मौसम के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…