काशी में बाबा विश्वनाथ का तिरंगा श्रृंगार किया:राज्यपाल 7वीं बार परेड की सलामी लेंगी; योगी ने प्रदेशवासियों को लेटर लिखा

यूपी में आज 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। लखनऊ में विधानसभा पर मुख्य राजकीय समारोह होगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सातवीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी और परेड की सलामी लेंगी। समारोह से पहले डॉग स्क्वायड ने चेकिंग अभियान चलाया। वाराणसी के बाबा विश्वनाथ को तिरंगे के रंग के फूलों से सजाया गया है। सीएम योगी ने पत्र लिखकर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे संविधान के मूल्यों को अपनाएं और नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं। मायावती और अखिलेश यादव ने भी गणतंत्र दिवस की बधाई ली। सपा प्रमुख ने लिखा-देश के गणतंत्र के आधार जनतंत्र और उसके आधार ‘संविधान’ की रक्षा का संकल्प लें। यूपी में गणतंत्र से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…