बनारस के लक्खा मेलों में शुमार नाटी इमली में भरत मिलाप हुआ। भाइयों राम-लक्ष्मण के स्वागत के लिए भरत और शत्रुघ्न जमीन पर लेट गए। दोनों छोटे भाइयों को देखकर राम और लक्ष्मण रथ से उतरकर दौड़ पड़े। राम और लक्ष्मण ने दोनों भाइयों को जमीन से उठाया। फिर राम ने भरत तो लक्ष्मण ने शत्रुघ्न को गले से लगा लिया। यह पूरी लीला तेज बारिश के बीच हुई। लीला को देखने के लिए 20 हजार श्रद्धालु छाता लेकर मैदान में डटे रहे। VIDEO देखिए…