आज सावन का पहला सोमवार है। काशी में जल चढ़ाने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है। 3 किलोमीटर लंबी कांवड़ियों की कतार लगी हुई है। जलाभिषेक के लिए भक्तों को केवल 1 सेकेंड का समय मिल रहा है। कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने भक्तों पर फूल बरसाए। 50 हजार यादव बंधु केदारघाट से जल भरकर बाबा का जलाभिषेक करने के लिए निकले हैं। हालांकि, गर्भगृह में सिर्फ 5 यादव बंधु ही प्रवेश करेंगे। सुबह 4 बजे बाबा की मंगला आरती हुई, इसके बाद भक्तों के लिए मंदिर के कपाट खोले गए। तब से अब तक 2 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर लिए हैं। बिहार के रमेश अपने बेटे को कंधे पर बैठाकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे। कानपुर में एक भक्त 7 किलोमीटर की दूरी लेटते हुए श्री आनंदेश्वर मंदिर पहुंचा और पूजा-अर्चना की। लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज और मेरठ के शिवालयों में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए एटीएस, आरएएफ और क्यूआरटी जैसे विशेष बलों की तैनाती की गई है। पूरे यूपी में मुख्य कांवड़ रूट और प्रमुख स्थलों पर 29,454 CCTV कैमरे लगाए गए हैं। 395 हाइटेक ड्रोन और विशेष रूप से एंटी ड्रोन से रियल-टाइम वीडियो फीड लेकर DGP मुख्यालय से हर एक्टिविटी देखी जा रही है। तस्वीरें देखिए- पल-पल की अपडेट के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए…