महाकुंभ में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा किन्नर अखाड़ा अब दो फाड़ में हो गया है। इस अखाड़े की महामंडलेश्वर व उप्र किन्नर कल्याण बोर्ड की मेंबर कौशल्या नंद गिरि उर्फ टीना मां ने इस अखाड़े से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आज सोमवार को नया अखाड़ा बनाकर घोषित कर दिया है। नए अखाड़े का नाम सनातनी किन्नर अखाड़ा रखा गया है। टीना मां ने कहा- सनातन धर्म को मजबूत करने के साथ उसका विस्तार करना है। पहले का किन्नर अखाड़ा सनातन धर्म से रास्ता भटक गया था। इसलिए मेरा और मेरे साथियों का विचारधारा उस अखाड़े से नहीं मिला। उसी लिए हमने सनातनी किन्नर अखाड़ा बनाया है। खबर अपडेट की जा रही है…