समाजवादी पार्टी की कैराना से सांसद इकरा हसन का मंगलवार को जन्मदिन था, पार्टी का जमावड़ा उप राष्ट्रपति बी सुदर्शन रेड्डी की मौजूदगी में ताज होटल में था। सपा के कुछ सांसदों ने केक का इंतजाम किया और वहीं ताज होटल में ही इकरा हसन को सरप्राइज दिया। पार्टी के सभी सांसदों ने मिलकर वहां इकरा का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर डिंपल यादव ने भी केक काटा। बाद में जब अखिलेश यादव ने इकरा को 100 रुपये उपहार स्वरूप दिए तो इकरा हसन भी शर्मा गईं। इकरा हसन ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि आज मेरे जन्मदिवस के अवसर पर लखनऊ में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी एवं पार्टी के सभी सम्मानित सांसदों एवं नेताओं द्वारा जो स्नेह, आशीर्वाद और प्यार मुझे मिला, उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। आपका यह विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है, जो मुझे समाज और जनता की सेवा के लिए और अधिक समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद यूं ही बना रहे, मैं खुदा से यही कामना करती हूं। इसके बाद एक एक करके सभी सांसदों ने इकरा को जन्मदिन की बधाई दी। कई सांसदों ने सोशल मीडिया पर भी इकरा को जन्मदिन की मुबारकबाद दी।