कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर, 5 की मौत:हापुड़ में स्विमिंग पूल से घर लौट रहे थे; मृतकों में पिता और दो बेटियां

हापुड़ में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक और चार बच्चों की मौत हो गई। सभी स्विमिंग पूल में नहाने के बाद एक बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा हाफिजपुर थाना क्षेत्र के पड़ाव के पास हुआ। मृतकों में रफीकनगर निवासी दानिश, उनकी दो बेटियां मायरा और समायरा, भतीजा समर और पड़ोसी वकील के बेटे माहिम शामिल हैं। 2 तस्वीरें देखिए- सभी की मौके पर मौत पांचों गुलावठी क्षेत्र के गांव मिठ्ठेपुर में स्विमिंग पूल से नहाकर लौट रहे थे। देर रात सभी एक ही बाइक पर सवार होकर हाफिजपुर क्षेत्र में पड़ाव के पास पहुंचे, तभी एक कैंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सभी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में ले लिया। एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। मृतक पक्ष की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। खबर लगातार अपडेट की जा रही है…