‘आगरा की सड़कों पर 38 साल से टैक्सी चला रहा हूं, पहली बार किसी ने मुझसे जयश्रीराम बोलने के लिए कहा। नहीं बोलने पर मेरी दाढ़ी खींची, मुझे थप्पड़ मारे।’ आगरा के कैब ड्राइवर रहीस ये सब कहते हुए डरे हुए दिखते हैं। बुजुर्ग चेहरे की झुर्रियों के बीच चिंता की लकीरें ज्यादा साफ दिखने लगती हैं। अब मेरा परिवार दहशत में है। बेटे कहते हैं कि अब्बा बाहर मत निकलो, आप घर पर ही रहिए। अब ये टैक्सी बेच देंगे। दोबारा ऐसा होगा, कोई अनहोनी हो जाएगी, तो क्या होगा…? 24 नवंबर को 2 लड़कों ने ताजमहल मेट्रो पार्किंग में रहीस से जय श्रीराम बोलने को कहा था। नहीं बोलने पर धमकी दी कि 3 दिन में बोलोगे ही…। कैब ड्राइवर को उनके रिश्तेदारों ने सुझाव दिया कि इस संवेदनशील मामला है, आपका VIDEO भी उन लड़कों ने बनाया है, इसलिए आपको पुलिस में शिकायत करनी चाहिए। इसके बाद ताजगंज थाने की पुलिस उस एरिया के CCTV की मदद से लड़कों की तलाश कर रही है। मेट्रो पार्किंग में क्या हुआ था? पूरे फैक्ट जानने के लिए दैनिक भास्कर टीम कमाल खां के शिवनगर पहुंची। पढ़िए रिपोर्ट… कैब ड्राइवर बोले- पहले जयपुर, दिल्ली की बुकिंग लेता था, अब नहीं हम शिवनगर की गली में रहीस के घर पहुंचे। छोटे से घर के बाहर उनसे मुलाकात हुई। सामने आया कि रहीस के परिवार में 6 बच्चे हैं, इसमें चार बेटे और दो बेटियां हैं। सबकी शादियां हो चुकी हैं। दो बेटे ट्रैवल इंडस्ट्री में हैं, एक बेटा मथुरा की एक फैक्ट्री में काम करते हैं और एक बेटा पायल कारीगर है। अपने साथ हुए वाकये पर कैब ड्राइवर रहीस कहते हैं- पहले मैं दिल्ली और जयपुर तक टूरिस्ट को लेकर जाता था, मगर उम्र बढ़ने के साथ आगरा में ही अपना काम समेट लिया है। अब आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी या ज्यादा से ज्यादा मथुरा तक कार को बुकिंग पर लेकर जाते हैं, ताकि शाम होने तक हर रोज अपने घर वापस लौट आएं। अब रात की बुकिंग नहीं लेते हैं। हमने पूछा- ये टैक्सी आपकी खुद की है? रहीस कहते हैं- 30 दिन पहले ही खरीदी गई है, लोन लिया था। इससे पहले मैं एक परिचित की कार को बुकिंग पर चलाता था। एक फिक्स पैसा मुझे मिलता था। बाकी सब कार के मालिक रखते थे। अभी कार का RTO में अपने नाम पर ट्रांसफर भी नहीं कराई है। अब बेटे कहते हैं कि जैसे इस कार को खरीदा था, वैसे ही बेच देते हैं। अब्बा आप घर पर ही रहिए। दोबारा ऐसी घटना होती है, तो कैसे संभालेंगे। रहीस कहते हैं- सोचा था कि अल्लाह ने हाथ पैर दिए है, उन्हें चलाता रहूंगा। अब ऐसी घटना हो रही है तो कार बेच दूंगा। घटना से दिल दुखी हो गया है। डर भी लगता है। उम्र भी हो गई है। अब जानिए 24 नवंबर को हुआ क्या था… लड़कों ने कहा- 3 दिन में जय श्रीराम बोलना ही होगा
रहीस आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से ताजमहल मेट्रो पार्किंग पर पर्यटकों को लेकर आए थे। अपनी कार को बैक करके पार्किंग में लगा रहे थे। तभी 2 लड़के उनके पास आए। उनसे कहा कि ‘जय श्री राम’ बोलो। पहले तो रहीस ने उन लोगों की बात पर ध्यान नहीं दिया। इस पर वह बोले- बोलना एक बार जय श्री राम। मैंने कहा- आज क्या मौका है, जय श्री राम बोलने का। तब उन्होंने कहा- नहीं बोलेगा, अब तो वक्त है जय श्री राम बोलने का। मैंने कहा- जाओ अपना काम करो…। इस पर वह बोले कि 3 दिन में बोलेगा जय श्री राम। रहीस ने बताया कि मैं कार में बैठा था। दोनों युवक मेरे पास पहुंचे। मेरी दाढ़ी खींची। मुझे थप्पड़ मारे। पार्किंग में खड़े बाकी के ड्राइवर मेरे पास आए तो वो दोनों भाग गए। ये सब 10 मिनट में हो गया। ACP ताज सुरक्षा पीयूष कांत राय का कहना है- रहीस की शिकायत मिल गई है। जिन लड़कों ने उनके ऊपर दबाव बनाया, उनको ढूंढा जा रहा है, रहीस ने आज परिजनों के साथ ताजगंज थाने आए थे। पुलिस की एक टीम ताज मेट्रो पार्किंग में गई थी। छानबीन की गई है। CCTV देखे जा रहे हैं। ……………………….
ये भी पढ़ें –
आगरा में कैब ड्राइवर से कहा- जय श्रीराम बोलो, बुजुर्ग ने मना किया, तो बोले- तीन दिन बाद बोलेगा आगरा में मुस्लिम कैब ड्राइवर से जय श्री राम बोलने को कहा गया। इस पर कैब ड्राइवर ने जवाब दिया- क्यों बोलूं, आज कोई स्पेशल दिन है। तब वीडियो बनाने वाले शख्स ने कहा- तीन दिन में बोलेगा जय श्री राम। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसके कैप्शन में लिखा है- यह है असली आतंकवाद। मामला सोमवार का ताजमहल के पास मेट्रो पार्किंग का है। कैब ड्राइवर ने मंगलवार को थाना ताजगंज में शिकायत दी है। पुलिस युवकों की पहचान की कोशिश कर रही है। पढ़िए पूरी खबर…
रहीस आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से ताजमहल मेट्रो पार्किंग पर पर्यटकों को लेकर आए थे। अपनी कार को बैक करके पार्किंग में लगा रहे थे। तभी 2 लड़के उनके पास आए। उनसे कहा कि ‘जय श्री राम’ बोलो। पहले तो रहीस ने उन लोगों की बात पर ध्यान नहीं दिया। इस पर वह बोले- बोलना एक बार जय श्री राम। मैंने कहा- आज क्या मौका है, जय श्री राम बोलने का। तब उन्होंने कहा- नहीं बोलेगा, अब तो वक्त है जय श्री राम बोलने का। मैंने कहा- जाओ अपना काम करो…। इस पर वह बोले कि 3 दिन में बोलेगा जय श्री राम। रहीस ने बताया कि मैं कार में बैठा था। दोनों युवक मेरे पास पहुंचे। मेरी दाढ़ी खींची। मुझे थप्पड़ मारे। पार्किंग में खड़े बाकी के ड्राइवर मेरे पास आए तो वो दोनों भाग गए। ये सब 10 मिनट में हो गया। ACP ताज सुरक्षा पीयूष कांत राय का कहना है- रहीस की शिकायत मिल गई है। जिन लड़कों ने उनके ऊपर दबाव बनाया, उनको ढूंढा जा रहा है, रहीस ने आज परिजनों के साथ ताजगंज थाने आए थे। पुलिस की एक टीम ताज मेट्रो पार्किंग में गई थी। छानबीन की गई है। CCTV देखे जा रहे हैं। ……………………….
ये भी पढ़ें –
आगरा में कैब ड्राइवर से कहा- जय श्रीराम बोलो, बुजुर्ग ने मना किया, तो बोले- तीन दिन बाद बोलेगा आगरा में मुस्लिम कैब ड्राइवर से जय श्री राम बोलने को कहा गया। इस पर कैब ड्राइवर ने जवाब दिया- क्यों बोलूं, आज कोई स्पेशल दिन है। तब वीडियो बनाने वाले शख्स ने कहा- तीन दिन में बोलेगा जय श्री राम। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसके कैप्शन में लिखा है- यह है असली आतंकवाद। मामला सोमवार का ताजमहल के पास मेट्रो पार्किंग का है। कैब ड्राइवर ने मंगलवार को थाना ताजगंज में शिकायत दी है। पुलिस युवकों की पहचान की कोशिश कर रही है। पढ़िए पूरी खबर…