कोबरा और नेवले की लड़ाई:देवरिया में फन फैलाकर फुफकारता रहा, फिर बिल में घुसा

यूपी के देवरिया में कोबरा और नेवले के बीच रोमांचक लड़ाई हुई। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नेवला झाड़ियों में छिपे कोबरा पर हमला करते दिख रहा। कोबरा भी नेवले को खुद से दूर भगाने के लिए उसे डसने की कोशिश करता है। कोबरा फन फैलाकर नेवले को फुफकारता है। लेकिन, नेवला हर बार पीछे हटकर खुद को कोबरा के वार से बचा लेता है। दोनों के बीच 2 मिनट 46 सेकेंड तक संघर्ष चला। इसके बाद सांप बिल में जाकर छिप गया। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है। कोबरा-नेवला लड़ाई की 2 तस्वीरें देखिए… अब जानिए पूरा मामला… सोंदा में आंगनबाड़ी केंद्र है। इसके पास बनी पुलिया के नीचे अचानक कोबरा और नेवला आमने-सामने आ गए। दोनों एक-दूसरे पर हमला करने लगे। सामने आए वीडियो में कोबरा कई बार फन फैलाकर नेवले को डसने की कोशिश करता दिख रहा। नेवला भी अपनी फुर्ती के चलते हर बार पीछे हटकर कोबरा के वार से बच निकलता है। कोबरा आक्रामक मुद्रा में था, जबकि नेवला उस पर झपट्टा मारकर बार-बार पीछे हट जाता था। इस बीच नेवले ने कोबरा को जबड़े में दबोचने की कोशिश भी की। काफी देर तक चले इस संघर्ष के बाद भी कोबरा नेवले को हरा नहीं पाया। इसके बाद वह पास ही स्थित एक बिल में घुस गया। इसके बाद नेवला भी जंगल की तरफ चला गया। गांववाले देखते रहे लड़ाई
इस अनोखी लड़ाई को देखने के लिए कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। इसी बीच किसी गांववाले ने अपने मोबाइल फोन से इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। हालांकि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। गांववालों का कहना है कि इलाके में पहले भी सांप निकलने की घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने वन विभाग और प्रशासन से ऐसे इलाकों में नियमित निगरानी और जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है। सांप और नेवले की दुश्मनी पढ़िए
सांप और नेवले की दुश्मनी किसी कहानी से कम नहीं है। दोनों एक-दूसरे के अस्तित्व के लिए खतरा माने जाते हैं। सांप के जहर से नेवला पलभर में मौत के मुंह में जा सकता है। नेवला भी बिजली की रफ्तार से सांप का शिकार करने में माहिर होता है। इस वीडियो में नेवला अपनी चुस्ती-फुर्ती से कोबरा को अपने शिकंजे में ले रहा। कोबरा भी नेवले पर लगातार फुफकार मारकर जानी दुश्मनी दिखाता हुए दिखा। विशेषज्ञों के अनुसार नेवला और सांप स्वाभाविक शत्रु होते हैं। नेवला एक तेज शिकारी होता है। यह जहरीले सांपों से भी लड़ने की क्षमता रखता है। नेवले और सांप की दुश्मनी एक प्राकृतिक घटना है, जो शिकार और शिकारी के संबंध से जुड़ी है। नेवले सांप को अपना शिकार मानते हैं और सांप भी अपनी रक्षा के लिए नेवले पर हमला करते हैं। इस वजह से दोनों अक्सर भिड़ जाते हैं। 24 जनवरी को चंदौली में सांप-नेवले की लड़ाई का वीडियो सामने आया था चंदौली जिले के भटरौल गांव में सांप और नेवले की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। यह लड़ाई करीब आधे घंटे तक चली, जिसमें नेवले की जीत हुई। उसने सांप के फन को अपने जबड़े में दबा लिया। यह घटना गांव के खलिहान में हुई, जहां किसानों ने धान का पुआल इकट्ठा किया था। पुआल के ढेर से एक जहरीला सांप धूप सेंकने के लिए बाहर निकला। इसी दौरान एक नेवले की नजर उस पर पड़ गई। इसके बाद दोनों आमने-सामने आ गए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांप ने कई बार अपने फन से नेवले पर प्रहार किया, लेकिन नेवला हर बार फुर्ती से चकमा देकर बचता रहा। लंबे संघर्ष के बाद, नेवले को सफलता मिली और उसने मौका पाकर सांप के फन को अपने जबड़े में दबोच लिया। इस दौरान मौके पर काफी ग्रामीण जमा हो गए और किसी ने इस लड़ाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। ———————– ये खबर भी पढ़ेंः- 2 सिर, 4 हाथ-पैर वाले दुर्लभ बच्चों का हुआ जन्म, महाराजगंज के प्राइवेट अस्पताल में हुई डिलीवरी महराजगंज के एक निजी अस्पताल में ऐसे जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ है, जिनके दो सिर हैं लेकिन उनका शरीर सीने और पेट से जुड़ा हुआ है। मां और दोनों नवजात पूरी तरह स्वस्थ हैं। पढ़िए पूरी खबर…