क्या केशव मौर्य अविमुक्तेश्वरानंद को मनाएंगे?:शंकराचार्य बोले- पीछे नहीं हटूंगा, मगर डिप्टी सीएम पर नरम रुख; VIDEO में देखिए

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद प्रयागराज माघ मेले में 8 दिन से धरने पर बैठे हैं। इस बीच डिप्टी सीएम केशव मौर्य बार-बार शंकराचार्य से हठ छोड़कर संगम स्नान की विनती कर रहे हैं। शंकराचार्य का भी केशव मौर्य पर नरम रुख है। वे केशव को समझदार नेता बता चुके हैं। तो क्या डिप्टी सीएम केशव संकट मोचक बनेंगे? सरकार और शंकराचार्य विवाद का पटाक्षेप कराएंगे? VIDEO में देखिए दो दिन में क्या-क्या हुआ…