खुद को गधा-बंदर कहने वाले पूर्व विधायक इरफान रिहा होंगे:यूपी में 34 महीने जेल में बिताए, मां फफक पड़ीं; VIDEO देखिए

खुद को गधा-बंदर और जानवर कहने वाले कानपुर से सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी 34 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे। गैंगस्टर एक्ट मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को इरफान, उनके भाई रिजवान समेत 4 लोगों को जमानत दी। जमानत की खबर पाकर मां फफक पड़ीं। विधायक पत्नी नसीम सोलंकी ने पार्टी अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया। VIDEO में देखिए इरफान क्यों जेल गए, कैसे जमानत मिली?