गणपति बप्पा के लिए खास आगरा के फ्यूजन मोदक:स्पेशल थाली में खास मिठाई के साथ ब्राउनी और बूंदी मोदक बने भक्तों की पसंद

आगरा सिर्फ ताजमहल के लिए नहीं, बल्कि अपने खाने के स्वाद के लिए भी जाना जाता है। अभी चारों तरफ गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। आगरा में भी गणपति बप्पा की गूंज के बीच भगत हलवाई ने गणेशजी के भोग के लिए 12-13 वैराइटी के स्वादिष्ट मोदक की खास थाली पेश की है। यह भगवान गणेश के भक्तों को पसंद आ रही है। साथ ही फूडीज प्रेमियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन रही है। इस बार जायका में ऐसे ही 13 फ्लेवर वाले मोदक के बारे में जानिए… 13 फ्लेवर वाले मोदक
भगवान गणेश को मोदक बेहद प्रिय हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए भगत हलवाई ने पारंपरिक स्वाद से हटकर इनोवेटिव फ्लेवर की लंबी रेंज तैयार की है। स्वाद के साथ वैराइटी भी
दुकान मालिक भगत के बेटे स्पर्श बताते हैं- आजकल ग्राहक सिर्फ बेहतरीन स्वाद ही नहीं, बल्कि वैराइटी भी चाहते हैं। पारंपरिक चावल या आटे के मोदक की जगह अब फ्यूजन फ्लेवर तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। इसलिए हर उम्र और पसंद को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग तरह के मोदक तैयार किए जाते हैं। खास बात यह है कि ये कस्टमर को भी बहुत पसंद आते हैं। भोग थाली में क्या है खास
भोग थाली में सभी 13 तरह के मोदक एक साथ परोसे जा रहे हैं। साथ ही इसमें अन्य पारंपरिक मिठाइयां भी शामिल है। भक्तों और मिठाई प्रेमियों के लिए यह थाली मुख्य आकर्षण बनी है। युवाओं को ध्यान में रखते हुए खास तरह का मोदक तैयार किया गया है। पढ़िए कस्टमर रिव्यू —————————- ये खबर भी पढ़ें… प्रमोशन पाए अफसरों का DGP ले रहे इंटरव्यू, पूछ रहे- सबसे अच्छा काम क्या रहा, कहां जाना चाहते हैं यूपी में हाल ही में प्रमोशन पाए पीपीएस अफसरों को जल्द फील्ड में तैनाती मिलेगी। तैनाती से पहले खुद डीजीपी राजीव कृष्ण इन अफसरों का टेस्ट ले रहे हैं। उनसे उनके काम के बारे में पूछ रहे हैं। अब तक की तैनाती का लेखा-जोखा भी जान रहे हैं। माना जा रहा है, इस इंटरव्यू के बाद जल्द ही इन अफसरों को तैनाती दी जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…