कानपुर के 23 साल के छात्र ने गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल कर फांसी लगा ली। वह असम के डिब्रूगढ़ में सेना की तैयारी कर रहा था। 27 दिसंबर की शाम वह फंदे पर लटका मिला था। सोमवार देर रात शव कानपुर लाया गया। आज सुबह उसका अंतिम संस्कार हुआ। दीपू यादव कानपुर के महाराजपुर में बंबुरिहा गांव का रहने वाला था। एक हफ्ते पहले 23 दिसंबर को गांव से असम गया था। बुआ ने कहा- दीपू का बंबुरिहा में रहने वाले सेना के जवान की बेटी से अफेयर था। इसे लेकर दीपू परेशान चल रहा था। पूछने पर कहता- लड़की परेशान कर रही है। वह मुझसे कह रही थी कि शादी करो, नहीं तो मैं जहर खाकर जान दे दूंगी। तुम्हारे घरवालों को पुलिस केस में फंसवा दूंगी। लड़की के घरवालों को इस बारे में पता चला तो वे दीपू को धमकाने लगे। इसी डर से दीपू ने सुसाइड कर लिया। बेटे के अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने महाराजपुर थाने में शिकायती पत्र देकर लड़की के परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया- जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
घटना से जुड़ी 3 तस्वीरें देखिए- 3 साल से अफेयर चल रहा था, 4 पॉइंट में पूरा मामला जानिए दोस्त को बताया था तनाव की वजह
दीपू के दोस्त शुभम साहू ने बताया- 6 साल से दीपू से दोस्ती थी। पिछले सप्ताह वह गांव आया था। मैं उसे लेने कानपुर रेलवे स्टेशन गया। तभी पता चला कि वह मानसिक रूप से परेशान है। पूछने पर बताया कि गर्लफ्रेंड लगातार परेशान कर रही है और शादी का दबाव बना रही है। 27 दिसंबर की शाम दीपू की गर्लफ्रेंड की सहेली का वॉट्सऐप मैसेज आया कि वह कॉल रिसीव नहीं कर रहा। मैंने भी कई बार कॉल की, लेकिन उसने उठाया नहीं। फिर उसके चचेरे भाई को फोन किया तो सुसाइड की जानकारी मिली। ————————— ये खबर भी पढ़िए- ‘वो बहुत पॉवरफुल हैं, हम उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते’: IIT स्टूडेंट की बहन बोली- भाई एक साल से डरा हुआ था, पूछता था कोई फोन तो नहीं आया मेरा भाई पिछले एक साल से कहता था कि कानपुर IIT से किसी प्रोफेसर या सीनियर का फोन तो नहीं आया, कोई घर तो नहीं आया… तुम्हें पापा की कसम है सच बोलना… हमारी जब भी बात होती थी वो डरा–डरा सा रहता था, कई बार उसने मुझे फोन कर कहा था कि वह लोग बहुत पॉवरफुल हैं… हम लोग उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते। यह कहना था IIT से बॉयो इंजीनियरिंग कर रहे छात्र जय सिंह मीणा के बड़े भाई धर्मेंद्र सिंह मीणा और बहन डॉक्टर ज्योति मीणा का। पढ़ें पूरी खबर…
घटना से जुड़ी 3 तस्वीरें देखिए- 3 साल से अफेयर चल रहा था, 4 पॉइंट में पूरा मामला जानिए दोस्त को बताया था तनाव की वजह
दीपू के दोस्त शुभम साहू ने बताया- 6 साल से दीपू से दोस्ती थी। पिछले सप्ताह वह गांव आया था। मैं उसे लेने कानपुर रेलवे स्टेशन गया। तभी पता चला कि वह मानसिक रूप से परेशान है। पूछने पर बताया कि गर्लफ्रेंड लगातार परेशान कर रही है और शादी का दबाव बना रही है। 27 दिसंबर की शाम दीपू की गर्लफ्रेंड की सहेली का वॉट्सऐप मैसेज आया कि वह कॉल रिसीव नहीं कर रहा। मैंने भी कई बार कॉल की, लेकिन उसने उठाया नहीं। फिर उसके चचेरे भाई को फोन किया तो सुसाइड की जानकारी मिली। ————————— ये खबर भी पढ़िए- ‘वो बहुत पॉवरफुल हैं, हम उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते’: IIT स्टूडेंट की बहन बोली- भाई एक साल से डरा हुआ था, पूछता था कोई फोन तो नहीं आया मेरा भाई पिछले एक साल से कहता था कि कानपुर IIT से किसी प्रोफेसर या सीनियर का फोन तो नहीं आया, कोई घर तो नहीं आया… तुम्हें पापा की कसम है सच बोलना… हमारी जब भी बात होती थी वो डरा–डरा सा रहता था, कई बार उसने मुझे फोन कर कहा था कि वह लोग बहुत पॉवरफुल हैं… हम लोग उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते। यह कहना था IIT से बॉयो इंजीनियरिंग कर रहे छात्र जय सिंह मीणा के बड़े भाई धर्मेंद्र सिंह मीणा और बहन डॉक्टर ज्योति मीणा का। पढ़ें पूरी खबर…