गर्लफ्रेंड ने विदेशी बॉयफ्रेंड को चाकू से गोदकर मार डाला:ग्रेटर नोएडा में खुद हॉस्पिटल लेकर पहुंची, बोली- लड़ रहा था तो गुस्सा आ गया

ग्रेटर नोएडा में गर्लफ्रेंड ने अपने विदेशी बॉयफ्रेंड के सीने पर चाकू से हमला कर दिया। जब खून बहने लगा, तो गर्लफ्रेंड उसे खुद हॉस्पिटल लेकर पहुंची। लेकिन विदेशी नागरिक की मौत हो चुकी थी। हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ में युवती ने बताया- मैंने जान-बूझकर नहीं मारा। हम लोग पार्टी कर रहे थे। तभी झगड़ा हो गया। मुझे गुस्सा आ गया, तो मैंने उसके सीने पर चाकू मार दी। पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है। युवती मणिपुर की और उसका ब्वॉयफ्रेंड साउथ कोरिया का रहने वाला था। देखिए घटना की 2 तस्वीरें… जानिए पूरा मामला… मोबाइल कंपनी में मैनेजर था डक ही यू
साउथ कोरिया का रहने वाला डक ही यू एक मोबाइल कंपनी में मैनेजर था। उसका मणिपुर की लुंजेना पमाई के साथ अफेयर था। दोनों दो साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे। एक साथ नोएडा सेक्टर 150 के पायस हाइड वेज नाम के सोसाइटी में रहते थे। पूछताछ में लुंजेना ने पुलिस को बताया- शनिवार की रात हम दोनों पार्टी कर रहे थे। साथ में ड्रिंक किया। इसी बीच हम दोनों के बीच झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि नशे की हालत में मैंने अनजाने में चाकू से उसके सीने पर हमला कर दिया। मुझे नहीं पता था कि चाकू उसके सीने में घुस जाएगा और इतना गहरा घाव हो जाएगा। थोड़ी ही देर में जब डक खून से लथपथ हो गया, तो मैं तुरंत उन्हें लेकर ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल लेकर पहुंची। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लुंजेना ने कहा- मैं उसे जान से मारना नहीं चाहती थी। जो कुछ भी हुआ, अनजाने में हुआ है। पुलिस अभी भी महिला से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया- फिलहाल मृतक डक के सीने पर चाकू का एक ही निशान दिख रहा है। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुख्ता होगा कि कितनी जगह पर वार हुआ है। एडीसीपी बोले- शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया- जिम्स अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक सेक्टर-150 का रहने वाला था। उसकी पहचान डक ही यू के रूप में हुई है, जो दक्षिण कोरिया का नागरिक था और एक प्राइवेट कंपनी में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत था। डक ही यू पिछले करीब 2 सालों से मणिपुर की रहने वाली एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। वह शराब पीने का आदी था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। रात में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। इसी दौरान गुस्से में महिला ने चाकू से वार कर दिया, जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ……………. ये भी पढ़ें- मथुरा में सर्राफा कारोबारी की पेचकस से गोदकर हत्या:बेड पर खून देख चीखा किराएदार; रिश्तेदार बोला- 100Kg चांदी लूट ले गए मथुरा में सर्राफा कारोबारी की हत्या कर दी गई। उनकी खून से लथपथ लाश बेडरूम में मिली है। सिर में गहरा घाव है। आशंका है कि पेचकस से वार किया गया, जो सिर के आर-पार हो गया। वारदात का पता उस वक्त चला, जब कारोबारी मंगलवार सुबह काफी देर तक नहीं उठे। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले किराएदार ने कमरा खोलकर देखा तो बेडरूम में शव पड़ा था। पूरे बेड पर खून फैला था। यह देखकर वह चीख पड़ा। पढ़िए पूरी खबर…