गाजियाबाद में एक घर में आधी रात को 3 दरोगाओं ने दबिश दी। इस दौरान महिलाओं के साथ बदसलूकी-हाथापाई की। रात में खूब हंगामा हुआ। घटना मोदीनगर के गदाना गांव की है। अब पूरे मामले का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि महिलाएं चिल्ला रही हैं और पुलिस वाले खींचतान कर रहे हैं। दबिश की घटना के बाद महिलाओं ने भी वीडियो जारी किया है। इसमें युवती कह रही है कि अभी रात के साढ़े 12 बजे हैं। करीब सवा 12 बजे पुलिस वाले आए। इस समय हमारे घर में कोई जेंट्स नहीं है। बाबा और पापा घेर में सो रहे थे। चाचा जी हमारे बुआ जी के घर गए थे। 3 पुलिस वाले शराब के नशे में धुत होकर आए। उनसे संभला भी नहीं जा रहा था। घुसते ही हमसे पूछा तुम्हारे पापा कहां हैं। हमने कहा-आप देख लो। जैसे ही अंदर घुसे बदतमीजी करने लगे। बगल के पड़ोसी को भी धक्के मारकर ले गए। अब पढ़िए पूरा मामला…
मोदीनगर के गदाना गांव में एक व्यक्ति के मकान का निर्माण चल रहा है। क्षेत्र की एक महिला सभासद अपने परिचित के साथ बाइक से जा रही थीं। इस समय निर्माणाधीन मकान से मजदूर लिंटर खोल रहे थे। तभी बल्ली सड़क पर फेंक रहे थे। अचानक महिला सभासद की बाइक में यह बल्ली लग गई। इसके बाद कहासुनी हुई। महिला सभासद ने सबक सिखाने की धमकी दी। फिर अपने किसी परिचित से मोदीनगर थाने में केस दर्ज करा दिया गया। मोदीनगर में दावत के बाद दबिश की प्लानिंग मोदीनगर क्षेत्र के फॉर्म हाउस में एक सितंबर की रात को दावत चली। बताया गया है कि इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हुए। पुलिस ने पहले दावत उड़ाई, शराब पी और फिर इसके साथ फिर रात में दबिश देने का प्लान बनाया गया। पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल बिना महिला पुलिस के रात में दबिश देने क्यों पहुंची पुलिस दबिश के दौरान परिवार के लोगों ने सवाल उठाए। उनका कहना है कि रात में पुलिस वाले दबिश देने आए तो महिला पुलिसकर्मी क्यों साथ नहीं थी। अब जब मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा है तो SHO मोदीनगर मामले को पहले दबाने में लगे रहे। जब वीडियो सामने आया तो कह रहे हैं कि पुलिस ने एक मुकदमे में दबिश दी। उन्होंने कहा- ऐसी कौन से बड़ी बात थी कि 3-3 दरोगा दबिश देने आ गए थे। SHO बोले- 2 लोग हिरासत में लिए मोदीनगर SHO नरेश शर्मा ने बताया- वीडियो मोदीनगर पुलिस की है। एक मामला थाने में दर्ज है। इसी के आरोपियों को लेकर पुलिस ने दबिश दी थी। जिसमें 2 लोगों को पकड़कर थाने लाया गया है। ——————— ये खबर भी पढ़ें… लखनऊ की समिट बिल्डिंग में बवाल का VIDEO:मैनेजर पर फायरिंग की, कुर्सियां फेंक-फेंककर मारीं; SHO-चौकी इंचार्ज सस्पेंड लखनऊ की समिट समिट बिल्डिंग स्थित बार और क्लब 30 अगस्त की रात मारपीट और बवाल हो गया। बार मैनेजर पर पिस्टल तानी गई। 2 राउंड फायरिंग हुई। कुर्सियां फेंक-फेंककर मारी गईं। इस पूरी घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया। पढ़िए पूरी खबर
मोदीनगर के गदाना गांव में एक व्यक्ति के मकान का निर्माण चल रहा है। क्षेत्र की एक महिला सभासद अपने परिचित के साथ बाइक से जा रही थीं। इस समय निर्माणाधीन मकान से मजदूर लिंटर खोल रहे थे। तभी बल्ली सड़क पर फेंक रहे थे। अचानक महिला सभासद की बाइक में यह बल्ली लग गई। इसके बाद कहासुनी हुई। महिला सभासद ने सबक सिखाने की धमकी दी। फिर अपने किसी परिचित से मोदीनगर थाने में केस दर्ज करा दिया गया। मोदीनगर में दावत के बाद दबिश की प्लानिंग मोदीनगर क्षेत्र के फॉर्म हाउस में एक सितंबर की रात को दावत चली। बताया गया है कि इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हुए। पुलिस ने पहले दावत उड़ाई, शराब पी और फिर इसके साथ फिर रात में दबिश देने का प्लान बनाया गया। पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल बिना महिला पुलिस के रात में दबिश देने क्यों पहुंची पुलिस दबिश के दौरान परिवार के लोगों ने सवाल उठाए। उनका कहना है कि रात में पुलिस वाले दबिश देने आए तो महिला पुलिसकर्मी क्यों साथ नहीं थी। अब जब मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा है तो SHO मोदीनगर मामले को पहले दबाने में लगे रहे। जब वीडियो सामने आया तो कह रहे हैं कि पुलिस ने एक मुकदमे में दबिश दी। उन्होंने कहा- ऐसी कौन से बड़ी बात थी कि 3-3 दरोगा दबिश देने आ गए थे। SHO बोले- 2 लोग हिरासत में लिए मोदीनगर SHO नरेश शर्मा ने बताया- वीडियो मोदीनगर पुलिस की है। एक मामला थाने में दर्ज है। इसी के आरोपियों को लेकर पुलिस ने दबिश दी थी। जिसमें 2 लोगों को पकड़कर थाने लाया गया है। ——————— ये खबर भी पढ़ें… लखनऊ की समिट बिल्डिंग में बवाल का VIDEO:मैनेजर पर फायरिंग की, कुर्सियां फेंक-फेंककर मारीं; SHO-चौकी इंचार्ज सस्पेंड लखनऊ की समिट समिट बिल्डिंग स्थित बार और क्लब 30 अगस्त की रात मारपीट और बवाल हो गया। बार मैनेजर पर पिस्टल तानी गई। 2 राउंड फायरिंग हुई। कुर्सियां फेंक-फेंककर मारी गईं। इस पूरी घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया। पढ़िए पूरी खबर