गाजियाबाद में नाले में बही महिला:ललितपुर में बांध के 6 गेट खोले, लखीमपुर में हजारों खाद की बोरियां बर्बाद; 44 जिलों में अलर्ट

यूपी में मानसून जमकर बरस रहा है। ललितपुर में जमरार और उटारी बांध भर गए हैं। उटारी के 4 गेट और जमरार बांध के 2 गेट खोल दिए गए हैं। गाजियाबाद में मूसलाधार बारिश हुई है। यहां एक महिला नाले में बह गई। देर रात तक उसकी तलाश जारी रही, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। लखीमपुर में गोला गोकर्णनाथ रेलवे स्टेशन पर प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। स्टेशन पर खुले आसमान के नीचे रखी हजारों बोरियां बारिश में भीग कर बर्बाद हो गईं। मौसम विभाग ने आज 44 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। बुधवार को सुल्तानपुर में सबसे ज्यादा 75.1 मिमी बारिश हुई। इसके बाद अयोध्या में 56.9 मिमी और श्रावस्ती में 48.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे की बात करें तो 57 जिलों में औसतन 9.5 मिमी बारिश हुई। एक जून से 9 जुलाई तक प्रदेश में मौसम विभाग ने 160.8 मिमी बारिश का अनुमान जताया था, जबकि 164.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। यह अनुमान से 2% ज्यादा है। यूपी में मानसूनी सीजन में किस शहर के क्या हाल, नदियों में कितना उफान, यह सबकुछ जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…