गाजियाबाद में IB कर्मचारी ने बहन के साथ किया सुसाइड:दिल्ली में था तैनात, मां कॉल करती रही; दरवाजा काटकर निकाली लाश

गाजियाबाद में बड़ा मामला सामने आया है। यहां कमरे के अंदर सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो (CIB) में कार्यरत भाई और उसकी बहन मरे हुए मिले। आशंका है कि दोनों सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया है। शाम को मां बाहर गई थी, वापस आने पर जब दरवाजा खटखटाया तो कोई रिस्पॉंस नहीं आया। कई बार आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। खिड़की से देखा, तो दोनों जमीन में पड़े थे। पड़ोसी की मदद से दरवाजा काटकर कमरे के अंदर गई। दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।। वहीं, परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार किया है। ये मामला कविनगर थाना क्षेत्र की गोविंदपुरम का है। दिल्ली में कार्यरत था भाई, बहन पढ़ाई करती थी
कॉलोनी के मकान संख्या एच-352 निवासी अविनाश कुमार सिंह IB दिल्ली में कार्यरत थे। बहन अंजली (23) पढ़ाई करती थी। गुरुवार देर शाम घर के एक कमरे में दोनों मृत पाए गए। शाम करीब पांच बजे उनकी मां घर पहुंची। कमरा अंदर से बंद था। पहले मां ने दोनों के फोन पर कॉल की, लेकिन फोन की रिंग आ रही थी, लेकिन उठा नहीं। उनको लगा दोनों सो रहे होंगे। इसके बाद खिड़की से झांका तो दोनों जमीन में पड़े थे। इसके बाद पड़ोसी को बुलाया। एक वेल्डिंग वाले को बुलाया गया। जिसने दरवाजा काटकर दोनों को बाहर निकाला। आनन-फानन में दोनों को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। बेटी और बेटे की मौत के बाद मां कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं। DCP धवल जायसवाल ने बताया- पुलिस अब मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रही है। ताकि, घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके। इन दोनों भाई-बहन के पिता सरकारी नौकरी में हैं। 20 साल से गाजियाबाद में रह रहे थे। घर में मां, बहन और वही भाई रहते थे। पिता गोवा में पोस्टेड हैं। —————– संबंधित खबर भी पढ़िए… मंत्री के PS ने महिला कर्मी से अश्लील हरकत की:पीड़ित फूट-फूटकर रोई, असीम अरुण ने लखनऊ में पुलिस बुलाकर गिरफ्तार करवाया योगी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने गुरुवार को अपने ही पर्सनल सेक्रेटरी (PS) यानी निजी सचिव जय किशन सिंह को गिरफ्तार करवा दिया। निजी सचिव ने समाज कल्याण विभाग के मुख्यालय में तैनात महिला कर्मी के साथ अश्लील…पूरी खबर पढ़ें