गाजीपुर में दो युवकों की हत्या कर दी गई है। एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है जबकि हमलावरों ने दूसरे को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला। गोली मारने के बाद पहले युवक को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया और फिर धारदार हथियार से गर्दन रेता गया। एक युवक का शव तालाब के पास मिला है। जबकि दूसरे युवक की लाश तालाब में गुरुवार दोपहर में मिली। एक युवक अभी भी लापता है। गोताखोर उनकी तलाश कर रहे हैं। उधर, परिजन ने शव को ले जाने से इनकार कर दिया है। लोग सड़क जाम कर सुबह से हंगामा कर रहे हैं। घटना के बाद से गांव में तनाव है। गांव में 50 से अधिक पुलिसवाले तैनात हैं। स्थिति को संभालने के लिए एसपी डॉ.ईरज राजा स्वयं मौके पर हैं और लोगों को समझा रहे हैं। वारदात एशिया के सबसे बड़े गांव गहमर की बुधवार देर रात करीब 11 बजे की है। इस वारदात की वजह करीब डेढ़ महीने पहले दुर्गा पूजा के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद को माना जा रहा। हंगामे की तीन तस्वीरें देखिए अब विस्तार से समझिए पूरा मामला डेढ़ महीने पहले दुर्गा पूजा में हुई थी मारपीट गहमर गांव के खेलू राय पट्टी में करीब डेढ़ महीने पहले नवरात्रि पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया था। इस दौरान डीजे पर डांस को लेकर दो गुटों का विवाद हो गया था। गांववालों के अनुसार, शैलेंद्र और विपिन का दूसरे गुट के युवकों विक्की सिंह, सौरभ सिंह, अंकित सिंह से विवाद हो गया था। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। पुलिस ने दोनों गुटों के लोगों पर FIR दर्ज की थी। हालांकि, गिरफ्तारी किसी की नहीं हुई थी। इस घटना के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे से खार खाए हुए बैठे थे। बर्थडे पार्टी से लौटते समय बाइक से गिराकर मारा गांव वालों के अनुसार, बुधवार रात करीब 11.30 बजे विक्की, सौरभ और लक्ष्मण एक ही बाइक से अपने किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे। शैलेंद्र पक्ष के युवकों को इसकी जानकारी पहले से थी। शैलेंद्र गुट के 7-8 युवक पहले से रास्ते में घात लगाए बैठे थे। जैसे ही दोनों उधर से गुजरे तो शैलेंद्र गुट ने घेर लिया। बाइक से गिराकर तीनों को लाठी-डंडों से पीटने लगे। विक्की नामक युवक को अधमरा करने के बाद किसी धारदार हथियार से गर्दन पर वार किया। इसके बाद उसके सिर में गोली मार दी। विक्की के अलावा दोनों दोस्तों को लाठी-डंडों से पीटकर तालाब में फेंक दिया। मारपीट की सूचना पर परिजन पहुंचे उधर, सूचना मिलते ही तीनों युवकों के परिजन और अन्य गांव वाले मौके पर पहुंचे। तलाश शुरू हुई तो विक्की सिंह की लाश तालाब के पास मिली। वह खून से लथपथ पड़ा था। परिजन उसे सीएचसी लेकर गए लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। विक्की के साथ बाइक सवार अन्य दो युवक सौरभ और अंकित का कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने गोताखोरों को लगाया। गुरुवार दोपहर को एक युवक सौरभ का शव तालाब में मिला। अभी भी तीसरे युवक अंकित की तलाश जारी है। मौके पर एसडीआरएफ को लगाया गया है। उधर, गांववालों के हंगामा को देखते हुए कई थानों की पुलिस तैनात की गई है। एसपी डॉ. ईरज राजा, एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। शव रखकर लगाया जाम सुबह तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर ग्रामीण भड़क गए। गुरुवार 10 बजे गहमर कोतवाली के सामने एनएच-124सी (टीवी रोड) पर शव रखकर जाम लगा दिया। एसपी डॉ ईरज रजा मौके पर पहुंचे, उन्होंने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया- दो गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई है। एक युवक की हत्या कर दी गई, जबकि दो युवक लापता है। उनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं। परिवार के लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तारी की जाएगी। —————— ये खबर भी पढ़ें एक्सक्लूसिव: रेप पीड़ित परिवार ने कुलदीप सेंगर को बनाया था प्रधान:बाद में घर छोड़ना पड़ा, दोस्ती से दुश्मनी तक उन्नाव केस की पूरी कहानी उन्नाव का बहुचर्चित रेप केस…। बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को आजीवन कारावास की सजा हुई। वह करीब 7 साल जेल में रहा। अब दिल्ली हाईकोर्ट ने सजा सस्पेंड कर दी है। इस फैसले के बाद पीड़ित दिल्ली में इंडिया गेट के सामने अपनी मां के साथ धरने पर बैठ गई। पीड़ित का कहना है कि कुलदीप अगर बाहर आएगा तो मुझे और मेरे परिवार के बचे हुए लोगों को मार देगा। पूरी खबर पढ़ें