यूपी में आज दशहरे पर कहीं जलकर, तो कहीं गलकर रावण का अंत हुआ। मेरठ के किठौर में रामलीला मैदान में लगा रावण का पुतला भारी बारिश से भीग गया। इससे पूरा पुतला गल गया। थोड़ी देर बाद पुतला खुद-ब-खुद गिर पड़ा। बाद में उसे खड़ा करके जलाने का प्रयास किया, लेकिन वो जला नहीं। मेरठ के अलावा भी कई जिलों में हो रही बारिश से रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले भीग गए। वाराणसी के बरेका में भी 70 फीट ऊंचा रावण भीग गया। वह खड़ा नहीं हो सका। बाद में उसको क्रेन की मदद से खड़ा किया गया। वहीं, वाराणसी के अलावा झांसी, आजमगढ़, उरई, जालौन और औरैया समेत कई जिलों में राम ने रावण का वध किया। गोंडा में रावण के दहन के बाद अस्थियां लूटने की होड़ मच गई। लोग बांस-बल्ली खींच कर भागने लगे। उधर, कौशांबी के दारानगर में दशहरे पर कुप्पी युद्ध का मंचन किया गया। यह करीब 246 साल पुरानी परंपरा है। इस अनूठे युद्ध में प्लास्टिक के घड़े (कुप्पी) को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। राम और रावण की सेनाएं एक-दूसरे पर कुप्पियों से प्रहार करती हैं। 3 तस्वीरें देखिए… रावण दहन से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए