गोरखपुर में खेल-कूद प्रतियोगिता के दौरान लड़कियों के कबड्डी मैच में जमकर मारपीट हुई। दरअसल, एक टीम मैच जीतने का जश्न मना रही थी। तभी हारी हुई टीम की लड़कियों ने लड़कों के साथ मिलकर उनपर हमला कर दिया। जिसमें चार लड़कियां को गंभीर चोट आई है। कॉलेज के टीचर उन्हें निजी साधन से जिला अस्पताल लेकर आए। जहां पर लड़कियों का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि दो लड़कियों का हाथ टूट गया है। एक्स-रे कराकर चेक करना पड़ेगा। अस्पताल से ही कॉलेज प्रशासन ने गीडा थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंच रही है। घटना गीडा के बुद्धा इंस्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) की है। पहले देखिए 3 तस्वीरें… अब पढ़िए पूरा मामला… गीडा क्षेत्र के बुद्धा इंस्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) में एकेटीयू के अंतर्गत प्रतियोगिता चल रही है। शुक्रवार शाम 4 बजे बीआईटी और गीडा के ही केआईपीएम कॉलेज की लड़कियों के बीच कबड्डी का फाइनल मैच चल रहा था। इस दौरान बीआईटी कॉलेज के लड़के अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए खूब हूटिंग कर रहे थे। रोमांचक मैच में बीआईटी को हराकर के केआईपीएम की टीम विजेता बनी। इसके बाद टीम जश्न मना रही थी। आरोप है कि तभी बीआईटी कॉलेज की लड़कियां लड़कों के साथ आईं। केआईपीएम की लड़कियों पर हमला कर दी। थोड़ी देर तक जमकर मारपीट हुई। जिसमें केआईपीएम की चार छात्राओं काे चोट आई है। इसमें एक छात्रा को उसके परिजन निजी अस्पताल लेकर चले गए। बाकी तीन लड़कियों को कॉलेज प्रशासन जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां पर तीनों लड़कियां तेज दर्द से चीख-चीख कर रो रही थी। थोड़ी ही देर में उनके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। गीडा पुलिस को सूचना देकर निजी अस्पताल लेकर चले गए। तीनों घायल लड़कियां केआईपीएम से बीबीए और बीसीए की पढ़ाई कर रही हैं। घायल छात्राओं के नाम जान्हवी उपाध्याय, सृष्टि दूबे, अंकिता शर्मा और आफरीन हैं। प्रतियोगिता में आई थीं 78 कॉलेज की टीमें
बीआईटी में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (एकेटीयू) लखनऊ के अंतर्गत जोनल स्पोर्ट्स 2025 आयोजित किया जा रहा था। दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में पूर्वाचल के 78 कालेज के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं के बीच भाला फेक, हैण्ड बाल, लम्बी कूद, ऊंची कूद, वॉलीवॉल, बॉस्केटबॉल, फुटबॉल, दौड एवं एथलीट खेलों की प्रतियोगिता हुई। इस संबंध में बीआईटी कॉलेज के दीपक अग्रवाल ने कहा- डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ के जोनल स्पोर्ट्स 2025 का समापन समारोह कार्यक्रम था। मेरे कैंपस के अंदर किसी भी तरह का विवाद नहीं हुआ है। ना तो इसकी हमें कोई जानकारी है। ————————- ये खबर भी पढ़ें…. ट्रेन से दोनों पैर कटे, पूछती रही- पापा कैसे हैं?:RPF की परीक्षा देने गई थी युवती, हाथरस लौटते समय गाजियाबाद में हादसा रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का एग्जाम देकर हाथरस लौट रही युवती चलती ट्रेन से गिर गई। उसके दोनों पैर ट्रेन से कटकर अलग हो गए। मगर उसने हिम्मत नहीं हारी। खुद ही घिसकते हुए पटरी के किनारे जा बैठी। उधर, बेटी के गिरते ही पिता ने भी चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। वह भी पूरी तरह से लहूलुहान हो गए। पढ़ें पूरी खबर…
बीआईटी में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (एकेटीयू) लखनऊ के अंतर्गत जोनल स्पोर्ट्स 2025 आयोजित किया जा रहा था। दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में पूर्वाचल के 78 कालेज के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं के बीच भाला फेक, हैण्ड बाल, लम्बी कूद, ऊंची कूद, वॉलीवॉल, बॉस्केटबॉल, फुटबॉल, दौड एवं एथलीट खेलों की प्रतियोगिता हुई। इस संबंध में बीआईटी कॉलेज के दीपक अग्रवाल ने कहा- डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ के जोनल स्पोर्ट्स 2025 का समापन समारोह कार्यक्रम था। मेरे कैंपस के अंदर किसी भी तरह का विवाद नहीं हुआ है। ना तो इसकी हमें कोई जानकारी है। ————————- ये खबर भी पढ़ें…. ट्रेन से दोनों पैर कटे, पूछती रही- पापा कैसे हैं?:RPF की परीक्षा देने गई थी युवती, हाथरस लौटते समय गाजियाबाद में हादसा रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का एग्जाम देकर हाथरस लौट रही युवती चलती ट्रेन से गिर गई। उसके दोनों पैर ट्रेन से कटकर अलग हो गए। मगर उसने हिम्मत नहीं हारी। खुद ही घिसकते हुए पटरी के किनारे जा बैठी। उधर, बेटी के गिरते ही पिता ने भी चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। वह भी पूरी तरह से लहूलुहान हो गए। पढ़ें पूरी खबर…