गोरखपुर में भाई ने दो बहनों को गोली:फिर खुद पर किया फायर; पुलिस तीनों लेकर पहुंची अस्पताल

गोरखपुर में शुक्रवार को युवक ने बहनों को गोली मारी। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। जानकारी पर परिजन कमरे में पहुंचे, तो हर तरफ खून पड़ा मिला। पुलिस तीनों को लेकर अस्पताल पहुंची। परिजनों से पूछताछ कर रही है। खबर अपडेट हो रही है… कानपुर ACP मोहसिन की पत्नी पहली बार सामने आईं:बोलीं- मेरे शौहर को हनीट्रैप में फंसाया, मुझे IIT छात्रा से पहले ही मिलवाया था ‘IIT स्कॉलर ने मेरे शौहर को हनीट्रैप में फंसाया है। साथ रहने के बहाने उसके मंसूबे क्या थे, यह कोर्ट में हम साबित कर देंगे। हालात कैसे भी हों, मैं अपने शौहर के लिए इंसाफ मिलने तक लड़ती रहूंगी।’ ACP मोहसिन खान की पत्नी सुहैला सैफ के चेहरे पर यह सब कहते हुए गुस्सा झलकने लगता है। ACP के खिलाफ IIT स्कॉलर ने 12 दिसंबर, 2024 को यौन शोषण का केस दर्ज कराया है। वह 19 दिसंबर को हाईकोर्ट से स्टे ले आए। करीब 3 महीने बाद पुलिस मुख्यालय ने ACP को सस्पेंड कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…