गोल्डन टेंपल सरोवर में कुल्ला करने की फुटेज सामने आई:मुस्लिम युवक घूम-घूमकर वीडियो बनाता रहा, कल निहंगों ने पिटाई की, गाजियाबाद से अमृतसर लाया जाएगा

पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल के पवित्र सरोवर में कुल्ला करने वाले मुस्लिम युवक सुब्हान रंगरीज की CCTV फुटेज सामने आई हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने यह फुटेज निकाली है। इसमें स्पष्ट दिख रहा है कि युवक गोल्डन टेंपल में माथा टेकने नहीं आया था। वह सिर्फ इंस्टाग्राम रील के लिए यहां वीडियो शूट करने के लिए आया था। इसी आधार पर SGPC ने माना कि वह गोल्डन टेंपल में बेअदबी की नीयत से आया था। इस वजह से उसके खिलाफ अमृतसर में पुलिस को शिकायत दे दी गई है। युवक अभी गाजियाबाद पुलिस की हिरासत में है। निहंगों ने धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में उसे पकड़ा और पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया था। हालांकि युवक 2 बार माफी मांग चुका है। मगर, पहली बार जेब में हाथ और दूसरी बार भी उसके तरीके से सिख समुदाय ने माफी को सही नहीं माना और अब उसके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में BNS की धारा 298 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जानिए, 3 CCTV फुटेज में क्या दिखा…
दिल्ली का रहने वाला सुब्हान रंगरीज 13 जनवरी को गोल्डन टेंपल में आया था। इसके बाद उसने सरोवर में बैठकर कुल्ला किया। उसने मुंह में पानी भरा और वहीं थूक दिया। इसके बाद वह गोल्डन टेंपल परिसर में घूमा और दूसरे साथी से वीडियो शूट कराए। SGPC ने टाइम के साथ 13 जनवरी की ये फुटेज निकाली हैं। पहली फुटेज, टाइम- 11.20 बजे
सुब्हान रंगरीज गोल्डन टेंपल परिसर में दाखिल हुआ। इस दौरान उसने सिर पर टोपी पहन रखी है। गोल्डन टेंपल में एंट्री के बाद करीब 10 मिनट तक वह वहां घूमता रहा। दूसरी फुटेज, 11.30 बजे
इसमें सुब्हान रंगरीज सरोवर के पास नजर आया। यहां वह नंगे पैर सरोवर में बैठा और कुल्ला किया। इस दौरान वह अपने एक दोस्त से वीडियो बनवाता हुआ दिख रहा है। तीसरी फुटेज, टाइम- 11:40 बजे
सुब्हान रंगरीज सरोवर क्षेत्र से निकलकर निशान साहिब के पास पहुंचा, जहां उसने दोबारा वीडियो रिकॉर्ड किया। इसके बाद वह गोल्डन टेंपल के बाहर स्थित प्लाजा एरिया में गया, जहां 7 से 8 मिनट तक रुका। वीडियो बनाई और फिर परिसर से बाहर निकल गया। युवक के वीडियो को लेकर क्या एतराज हुआ
इंस्टाग्राम पर एक्टिव सुब्हान रंगरीज ने गोल्डन टेंपल के पवित्र सरोवर में कुल्ला किया था। उसने पानी मुंह में लिया। इसके बाद उसने एक बार वहीं थूक दिया। इस दौरान वह वीडियो भी रिकॉर्ड करवाता रहा। इसके बाद उसने गोल्डन टेंपल की तरफ उंगली भी उठाई। फिर उसने ही ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाल दिया। इसमें उसने खुद को मुस्लिम शेर बताया। उसका ये वीडियो वायरल हो गया। जिस पर सिख श्रद्धालुओं ने कड़ा एतराज जताया कि पवित्र सरोवर में थूक कर उसने धार्मिक भावना आहत की है। इसके अलावा वह गोल्डन टेंपल की तरफ उंगली भी दिखा रहा है। इसके बाद SGPC ने इस पर कड़ा एतराज जताया। 2 बार माफी मांगी लेकिन तरीके पर सवाल उठे पहली बार माफी मांगते वक्त हाथ जेब में डाले हुए थे
सुब्हान रंगरीज ने पहली बार वीडियो जारी कर कहा- भाइयों, मैं 3 दिन पहले श्री दरबार साहिब गया था। बचपन से मैं वहां जाना चाहता था। मुझे वहां की मर्यादा के बारे में नहीं पता था। मैंने सरोवर के पानी से वजू किया था, धोखे से मेरे मुंह से पानी निकलकर उसमें गिर गया। मैं सारे पंजाबी भाइयों से सॉरी बोलता हूं। मैं वहां आकर भी सॉरी बाेलूंगा। मैं पूरी सिख कम्युनिटी को सॉरी बोलता हूं। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। हालांकि इस दौरान उसने हाथ जेब में डाले हुए थे, जिसे सिख समुदाय ने सही नहीं माना। दूसरी बार एक बार ही हाथ जोड़ा
इसके बाद युवक सुब्हान रंगरीज ने 17 सेकेंड का नया वीडियो जारी किया। इसमें उसने कहा- जब मैं दरबार साहिब गया था, तब मुझसे एक बड़ी गलती हो गई। यह गलती भूलवश हुई थी। मुझे वहां की मर्यादा की पूरी जानकारी नहीं थी, नहीं तो मैं ऐसी गलती कभी नहीं करता। आप मुझे अपना बेटा समझकर, अपना भाई समझकर माफ कर दीजिए। इस दौरान उसने एक बार हाथ भी जोड़ा। वीडियो के ऊपर भी उसने सॉरी दिल से लिखा हुआ था। *****************
ये खबर भी पढ़ें… गोल्डन टेंपल सरोवर में कुल्ला करने वाले की पिटाई:गाजियाबाद में निहंगों ने घेरा, पुलिस ने हिरासत में लिया अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पवित्र सरोवर में कुल्ला करने वाले मुस्लिम युवक की शनिवार को गाजियाबाद में निहंगों ने पिटाई कर दी। वह निहंग विक्की थॉमस के साथ वीडियो में नजर आया। इस दौरान उसके साथ बैठे ही किसी निहंग ने उसे थप्पड़ जड़ा। इसके बाद कुल्ला करने वाला और उसका वीडियो बनाने वाला यानी दोनों युवक माफी भी मांगते हुए नजर आए। पूरी खबर पढ़ें…