चंदौली-मिर्जापुर में बांध ओवरफ्लो:चार दिन में 346% ज्यादा बारिश हुई, कल से ओले गिरेंगे; आज 27 जिलों में अलर्ट

यूपी में लौटता मानसून जमकर बरस रहा। 1 से 4 अक्टूबर तक यूपी में कुल 28.6 मिली बारिश हुई। हालांकि, मौसम विभाग ने सिर्फ 6.4 मिमी बारिश का ही अनुमान लगाया था। ऐसे में इन चार दिनों औसत से 346% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। चंदौली और मिर्जापुर में बांध ओवरफ्लो हो गए। सोनभद्र में घोरावल के खुटहां गांव में एक दुकान में 8 फीट लंबा अजगर देखा गया। अजगर दुकान में काउंटर के नीचे छिपा था। सूचना पर वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया। इसके बाद अजगर को मुक्खा पहाड़ी पर छोड़ दिया गया। शनिवार शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक, पूर्वी यूवी के 41 जिलों में झमाझम बारिश हुई। वहीं, पश्चिम यूपी के महज 7 जिलों में हल्की बारिश रिकॉर्ड हुई। वाराणसी में हालत सबसे ज्यादा खराब रहे। 125 साल में अक्टूबर के महीने में 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इतनी तेज बारिश हुई कि सड़कें तालाब बन गईं। बीएचयू अस्पताल परिसर में पानी भर गया। एम्बुलेंस इमरजेंसी वार्ड तक नहीं पहुंच पा रही थीं। लोग कमर तक पानी में उतरकर वार्ड तक पहुंचे। आज रविवार को 27 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इनमें से 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिन तक ऐसे ही बारिश का दौर जारी रहेगा। कल से पश्चिम यूपी में ओले गिर सकते हैं वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया- 5 अक्टूबर से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। इसके प्रभाव से 6 और 7 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में ओलावृष्टि के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इस महीने समान्य से ज्यादा होगी बरसात
यूपी में इस साल मानसून के सीजन में (1 जून – 30 सितंबर) के दौरान सामान्य बारिश रही। पश्चिमी यूपी में 12 प्रतिशत अधिक यानी 752.5 मिमी बारिश हुई। पूर्वी यूपी में यह आंकड़ा 17 प्रतिशत कम यानी 666 मिमी. रहा। पूरे प्रदेश में 701.6 मिमी बारिश हुई, जो कि नॉर्मल 746.2 मिमी से 6 प्रतिशत कम है। माैसम विभाग का कहना है कि अक्टूबर में प्रदेश सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान है। यूपी में मौसम से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…