संसद के मानसून सत्र का आज 8वां दिन है। सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो रही है। सदन के बाहर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सपा और कांग्रेस के प्रदर्शन किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने हाथ में पोस्टर लिया हुआ था। जिस पर लिखा था- यश सर। अखिलेश ने कहा- भारत सरकार यह नहीं देख रही है कि असली दुश्मन कौन है। सभी आतंकवादी पाकिस्तान से आते हैं, लेकिन पाकिस्तान के पीछे कौन खड़ा है? चीन है। क्या हर बार युद्ध जैसी स्थिति होने पर हमें इसी स्थिति से गुजरना होगा? सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर तंज कसा। कहा- पीएम मोदी एक कमजोर प्रधानमंत्री के रूप में सामने आए। देश को एक शक्तिशाली प्रधानमंत्री की जरूरत है, जो राहुल गांधी का सामना कर सके। पीएम ने ये नहीं कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प झूठ बोल रहे हैं। ट्रम्प की बहादुरी देखिए और उन्होंने आज दोहराया कि उन्होंने युद्ध रोक दिया। हमारी बहनों का सिंदूर पोंछा गया, उनके आंसू भी नहीं सूखे और हम साथ में क्रिकेट खेल रहे हैं। क्या हम व्यापार के लिए अपना स्वाभिमान गिरवी रखेंगे? ट्रम्प लगातार बयान दे रहे और हमारे प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं? हमें इतना डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अमेरिका को भारत की उतनी ही जरूरत है, जितनी भारत को अमेरिका की। नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा- एक तरफ अमेरिका कह रहा है कि वे हमारे अच्छे दोस्त हैं और दूसरी तरफ वे युद्ध विराम कराने की बात करके नीचा दिखा रहे हैं। कल ही हमारे सदन में इस बात पर चर्चा हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा- हमने उनसे कोई बात नहीं की। विदेश मंत्री ने भी इसे दोहराया है। बार-बार ट्रम्प का ये कहना, इससे समझ आता है कि वे हमारे दोस्त नहीं हैं। ऐसे दोस्त से तो दुश्मन अच्छे हैं। वे बार-बार हमारे देश और प्रधानमंत्री को अपमानित कर रहे हैं। संसद के बाहर और अंदर यूपी के सांसदों ने क्या कहा, जानने के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…