चाचा की हत्या कर शव घर में दफनाया था:पीलीभीत में आरोपी भतीजा गिरफ्तार, पुलिस ने जेल भेजा

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में एक सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। करेली थाना क्षेत्र के लिलहर गांव में अपने सगे चाचा की हत्या कर शव को घर में दफनाने वाले आरोपी भतीजे ज्ञानेंद्र को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, यह जघन्य वारदात 14 और 15 दिसंबर की दरम्यानी रात को जमीनी विवाद के चलते अंजाम दी गई थी। आरोपी ज्ञानेंद्र ने अपने पिता नक्षत्रपाल और मां राधा देवी के साथ मिलकर अपने छोटे चाचा हंसराज की हत्या कर दी थी। साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से आरोपियों ने हंसराज के शव को अपने ही घर के अंदर एक गहरा गड्ढा खोदकर दफन कर दिया था। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक हंसराज के एक अन्य बड़े भाई पृथ्वीराज सिंह ने अपने भाई नक्षत्रपाल, भाभी राधा देवी और भतीजे ज्ञानेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घर की खुदाई करवाई और हंसराज का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इससे पहले, पुलिस ने 27 दिसंबर को मुख्य आरोपी नक्षत्रपाल और उसकी पत्नी राधा देवी को गिरफ्तार कर लिया था। न्यायालय के आदेश पर दोनों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। हालांकि, उनका पुत्र ज्ञानेंद्र घटना के बाद से ही फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीसरे वांछित आरोपी ज्ञानेंद्र को भी धर दबोचा। करेली थानाध्यक्ष विपिन शुक्ला ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि ज्ञानेंद्र को सिंगीपुर से निगोही जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था, जिसे कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है।