छोला-चावल खाने से 25 हेल्थ वर्कर्स की बिगड़ी तबीयत:लखनऊ में एडमिट; उल्टी-दस्त और तेज बुखार, बोले- मैदा खिलाया जाता है

लखनऊ के एमसी सक्सेना ट्रेनिंग सेंटर में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (EMT) ट्रेनियों की खाना खाने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई। गंभीर हालत में करीब 25 ट्रेनियों को लखनऊ के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बलरामपुर अस्पताल के SSB ब्लॉक के डेंगू वार्ड में 20 ट्रेनियों का इलाज चल रहा है। ठाकुरगंज के टीबी अस्पताल में 5 ट्रेनी भर्ती हैं। भर्ती ट्रेनियों ने भास्कर रिपोर्टर को बताया- बुधवार रात में छोला-चावल, रोटी और आलू की सब्जी खायी। रात करीब 10 बजे के बाद एक-एक करके सबकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई। उल्टी-दस्त और बुखार से सभी लोग कराहने लगे। इसकी सूचना सेंटर के अफसरों को दी गई। मौके पर दवाई दी गई। फायदा नहीं होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार रात और गुरुवार सुबह बिगड़ी तबीयत बलरामपुर अस्पताल के निदेशक ने बताया कि एमसी सक्सेना एमपी ट्रेनिंग सेंटर से अचानक कई लोगों की तबीयत बिगड़ने की खबर आई। बुधवार देर रात करीब एक दर्जन ट्रेनी इमरजेंसी में ला गए हैं। उनको तत्काल भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। गुरुवार सुबह भी कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ी है। मौजूदा समय कुल 18 ट्रेनी का इलाज चल रहा। राहत की बात यह है कि सभी की हालत में सुधार है। कहीं कोई गंभीर कंडीशन में नहीं है। छोला-चावल, रोटी और आलू की सब्जी खायी थी एमसीसी सक्सेना कॉलेज में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की ट्रेनिंग चल रही है। 108 इमरजेंसी सर्विस का संचालन करने वाली EMRI कंपनी यह ट्रेनिंग कराती है। 40 दिन की ट्रेनिंग होती है। ट्रेनिंग के लिए ट्रेनी 45 हजार रुपए जमा करते हैं। बहुत तेज बुखार आया कासगंज के श्यामवीर ने बताया कि खाना खाने के एक घंटे बाद तबीयत बिगड़नी शुरू हुई। किसी को हाई ग्रेड फीवर आया तो किसी को वॉमिटिंग और लूज मोशन शुरू हो गया। इंचार्ज को बताया गया। दवा लेने पर जब फायदा नहीं हुआ तो एम्बुलेंस बुलाकर बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे। अभी थोड़ी राहत है। शिवम ने बताया कि खाने में मैदा मिलाकर खिलाते हैं। अचानक जब सभी की तबीयत बिगड़ी तो मेडिकल किट से दवा ली। जब आराम नहीं मिला तो सभी को अस्पताल में लाया गया। फूल प्वाइजनिंग के लक्षण हैं बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देबाशीष शुक्ला ने बताया कि बीमार ट्रेनियों को इमरजेंसी में लगा गया था। अब वार्ड में उपचार चल रहा है। फूड प्वाइजनिंग के लक्षण लग रहे हैं। डिहाइड्रेशन जैसी कंडीशन है। फीवर, बीपी और शुगर-साल्ट की मॉनिटरिंग की जा रही है। —————– यह खबर भी पढ़िए… विधान भवन के सामने से निकले टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां:परेड के बीच से एम्बुलेंस को दिया पास, गणतंत्र दिवस से पहले रिहर्सल लखनऊ में विधान भवन के सामने से सेना के टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां निकलीं तो हर कोई ठहर गया। गुजर रहे लोग सारे काम भूलकर वहीं खड़े हो गए। सबने मोबाइल फोन निकालकर इस पल को कैद कर लिया। दरअसल, सोमवार को होने वाले गणतंत्र दिवस परेड समारोह की आज (गुरुवार को) रिहर्सल की गई। पूरी खबर पढ़ें