जगुआर से 6 को कुचलने वाला अस्पताल में अरेस्ट:लखनऊ में कारोबारी के बेटे को कस्टडी में लिया, अब कोर्ट से रिमांड लेगी पुलिस

प्रयागराज में जगुआर कार से 6 लोगों को कुचलने वाले को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वह लखनऊ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट है। पुलिस अब उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी। आरोपी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। पहले उस पर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ था। आरोपी कारोबारी का बेटा और एक जाने-माने डॉक्टर का दामाद है। उसने रविवार शाम तेज अपनी तेज रफ्तार जगुआर से 6 लोगों को कुचल दिया था। 2 कार, 2 बाइक और 1 स्कूटी को टक्कर मारी थी। हादसे में एक इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई थी। जबकि, एक बच्चे समेत 5 लोग घायल हो गए थे। 3 कॉन्स्टेबल अस्पताल में तैनात रहेंगे
एडिशन सीपी लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल शर्मा ने बताया एक्सीडेंट की जांच में रचित मध्यान का नाम सामने आया था। जब उसे इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया था। तब से पुलिस की एक टीम लखनऊ में ही थी। मंगलवार को प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान रचित मध्यान को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस टीम ने डॉक्टरों से भी बातचीत की। डाक्टरों ने उसे जल्द ही डिस्चार्ज करने की बात कही है। आरोपी रचित को सीधे प्रयागराज लाया जाएगा। यहां कोर्ट में पेश किया जाएगा। जब तक आरोपी अस्पताल में रहेगा, तब तक 3 कॉन्स्टेबल वहीं तैनात रहेंगे। क्रिकेट मैच हारकर आया, फिर 6 लोगों को कुचल दिया
रविवार दोपहर करीब 12 बजे एल्गिन क्लब इलाहाबाद और चंद्रकला यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड के बीच क्रिकेट मुकाबला हुआ। मैच दोपहर 3.25 बजे खत्म हुआ। इसके लगभग 20 मिनट बाद रचित अपनी जगुआर कार लेकर वहां से घर लौटने लगा। इसी दौरान राजरूपपुर इलाके में कार बेकाबू हो गई। कार ने छह लोगों को कुचल दिया। इसमें इलेक्ट्रीशियन प्रदीप पटेल की मौत हो गई थी। जबकि उमेश, आयुष समेत पांच लोग घायल हो गए थे। रचित हादसे के बाद मौके से भागा नहीं, बल्कि खुद को कार के अंदर बंद कर लिया। लोग जब तक उसके पास पहुंचे, तब तक पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिस ने उसे कार से बाहर निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा था। देर रात उसे पहले कॉल्विन और फिर SRN अस्पताल भेज दिया गया। जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया था। प्रत्यक्षदर्शी बोले- 100 से ज्यादा की स्पीड में थी कार
घटना स्थल पर मौजूद रामानंद अग्रहरि ने बताया था कि आरोपी जगुआर को करीब 100 की स्पीड से दौड़ा रहा था। गाड़ियों को टक्कर मारते हुए उसने लोगों को रौंद दिया। कार ने पहले चौराहे पर कटलेट के ठेले में टक्कर मारी। इस दौरान दुकानदार और उसका 10 साल का बेटा घायल हो गया। एक आदमी अपने घर से सामान लेने निकाला था। उसे भी कार ने रौंद दिया। अब आरोपी रचित के बारे में जानिए नामी डॉक्टर का दामाद है रचित
रचित मध्यान का कनेक्शन एक प्रतिष्ठित मेडिकल फैमिली से है। वह प्रयागराज के नामी अस्पताल संचालक डॉ. एमके मदनानी का दामाद है। रचित की पत्नी अमृता मदनानी डर्मेटोलॉजिस्ट हैं। वह शहर में अपना क्लिनिक चलाती हैं। इसके अलावा रचित मध्यान केएसएन फूड्स एलएलपी यानी कामधेनु स्वीट्स एंड नमकीन फूड्स लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप का डायरेक्टर है। इस कंपनी में कुल चार डायरेक्टर हैं। इनमें उसके पिता वासुदेव मध्यान, चाचा इंदर मध्यान और तीसरे डायरेक्टर प्रकाश बिहारीलाल दालवानी भी शामिल हैं। कंपनी का टर्नओवर करोड़ों में है। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस 122 लूकरगंज, प्रयागराज है। रचित मध्यान इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड का भी डायरेक्टर है। इस कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस पुणे में है। इसमें उसकी पत्नी अमृता भी डायरेक्टर हैं। LLB की पढ़ाई कर चुका, क्रिकेट टीम का कप्तान
रचित मध्यान ने LLB की पढ़ाई की है। वह खुद को वकील बताता है। लेकिन, कानून की पढ़ाई के साथ-साथ उसकी दिलचस्पी क्रिकेट में भी है। वह एल्गिन क्लब इलाहाबाद क्रिकेट टीम का कप्तान है। —————————– ये खबर भी पढ़िए- झांसी में छोटी दिवाली पर इकलौता बेटा जिंदा जला: पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाई, सिर्फ राख और हडि्डयां ही बचीं; पनीर लेने गई थी मां झांसी में छोटी दीपावली पर इकलौते बेटे ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। देखते ही देखते वह आग का गोला बन गया। जब किसी तरह आग पर काबू पाया गया तो सिर्फ हड्डियां और राख ही बची थी। मृतक चंदन सिंचाई विभाग में कार्यरत था। रविवार रात को शराब पीकर घर आया और मां से झगड़ा करने लगा। गुस्से में उसने खाना फेंक दिया। बेटा भूखा न रहे, इसलिए मां मटर पनीर पैक कराने चली गई। पढ़ें पूरी खबर…