‘जहां चाहूंगा नमाज पढूंगा, देखें कौन रोकता है’:बरेली में मौलाना तौकीर रजा बोले- हम तुम्हें पूजा करने से नहीं रोकते, इसलिए हमें नहीं रोक सकते

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि अगर ईद और जुमा की नमाज घर पर नहीं पढ़ सकते इसलिए वो नमाज मस्जिद में ही होगी और जमात के साथ ही होगी। अगर मस्जिद फुल हो चुकी है तो मुझे नमाज पढ़नी है और अगर में सड़क पर दो मिनट के लिए 5 मिनट के लिए नमाज पढ़ लेता हु। मेरा देश है मै कही पर भी खड़े होकर नमाज पढूंगा, और देखूंगा कि मुझे नमाज पढ़ने से कौन रोकेगा। जब हम तुम्हे पूजा करने से नहीं रोकते है तो हम तुम्हारे रास्ते की रुकावट नहीं बनते है तो हमारे मजहबी मामलात में अगर दखल देंगे तो फिर अब इसका जवाब दिया जाएगा। हमे नमाज पढ़ने से नहीं रोक सकते। हमारी मस्जिदों पर अब तुम बुलडोजर नहीं चला सकते। जो कुछ भी हुआ है, जो कुछ भी तुमने आज तक किया है वो सरासर बेइमानी थी। आत्ममंथन करो कि तुम जो कर रहे हो और मुगलों ने जो किया था उसमें कितना अंतर है। अगर मुगलों ने जो किया है गलत किया है तो तुम ये साबित करो कि जो कर रहे हो वो सही है। मैं संभल का माहौल सही करने के लिए धरना दूंगा तौकीर रज़ा ने कहा संभल का माहौल खराब है, इसलिए मैं वहां का माहौल सही करने के लिए धरना देने जाऊंगा और मेरे साथ पूरा बरेली होगा। और जब तक मैं धरने से नहीं हटूंगा जब तक सीओ अनुज चौधरी पर कार्यवाही नहीं हो जाती। उनसे जब पूछा गया कि अगर आप संभल जाएंगे तो माहौल खराब हो सकता है, इस पर तौकीर रजा ने कहा कि जो लोग कब्र तोड़ने के लिए निकले थे क्या वो माहौल बनाने के लिए निकले थे। राणा सांगा ने देश के साथ गद्दारी की – तौकीर
वीर सावरकर ने 60 रुपये में अंग्रेजों को देश बेचा, ईद के बाद संभल में धरने का भी तौकीर रजा ने किया ऐलान इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने एक बार फिर जहर उगलने का काम किया है। उन्होंने राणा सांगा को देश का गद्दार बताया, तो वहीं वीर सावरकर पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने 60 रुपये में देश को अंग्रेजों के हाथ बेच दिया था। इतना ही नहीं, उन्होंने मोदी सरकार और योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार ने मुसलमानों के खिलाफ जंग का ऐलान कर रखा है। साथ ही, प्रदेश की सरकारों में होड़ लगी है कि कौन मुसलमानों पर कितना ज्यादा जुल्म करेगा। इतना ही नहीं, उन्होंने ऐलान किया कि ईद के बाद वह संभल जाकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। उनके साथ पूरा बरेली होगा। धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक वहां के सभी अधिकारी हटाए नहीं जाते। मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि हम अपने मुल्क में जो देखते हैं, फिरकापरस्त ताकतें मुसलमानों के खिलाफ साजिश रच रही हैं। कब्र तोड़ने के लिए कुछ गुंडे निकलते हैं। उन गुंडों पर कोई कार्रवाई नहीं होती, जबकि बेगुनाह मुसलमानों को मारा जाता है और गिरफ्तार किया जाता है। सादगी से मनाएंगे ईद, मुसलमानों का किया गया कत्ल तौकीर रजा ने कहा कि ईद खुशी का मौका है, लेकिन इस बार ईद सादगी से मनाई जाएगी। नए कपड़े नहीं पहने जाएंगे, क्योंकि हमारे बच्चों का कत्ल किया गया है। उन्हें झूठे मामले में जेल में डाला गया है। उनकी हिमायत में हम नए कपड़े नहीं पहनेंगे। जिस तरह हमने अलविदा को अमन का काम किया, हमने साबित किया कि हम अमन पसंद लोग हैं। ईद पर भी उसी अमन का मुजाहिरा किया जाएगा। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जो काम हाथ में लिया, उसे बर्बाद किया तौकीर रजा ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जो काम करना चाहिए था, वह कभी नहीं किया, बल्कि जिस काम को हाथ में लिया, उसे बर्बाद कर दिया। मैं भी उसका सदस्य हूं, मैंने इस्तीफा भी दिया। मैंने कई बार कहा कि मुझे हटा दिया जाए। वक्फ संशोधन बिल से ज्यादा जरूरी बोलना था, तो संभल पर बोलते। संभल के मुद्दे पर बोर्ड नहीं बोला। उन्होंने मुस्लिम सांसदों से कहा कि सभी मुस्लिम सांसदों को इकट्ठा होकर संभल जाना चाहिए था, वहां धरना देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने भी ऐसा नहीं किया। जहां तक वक्फ बिल की बात है, सभी लोग उसकी मुखालफत कर रहे हैं। संभल के सीओ पर हमला तौकीर रजा ने कहा कि वक्फ से ज्यादा मेरी नजर में संभल के सीओ का मुद्दा है। सीओ अनुज चौधरी ने पूरे हिंदुस्तान का माहौल खराब करने का काम किया। सीओ को हटाया जाना चाहिए। जांच होनी चाहिए। योगी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि योगी कहते हैं कि हमने महाकुंभ में 65 करोड़ इकट्ठे करके दिखा दिए। बाबर गद्दार नहीं, राणा सांगा गद्दार बाबर असल में हिंदुस्तान नहीं आया था, उसे बुलाया गया था। बाबर ने हिंदुस्तान पर कभी हमला नहीं किया। बाबर ने इब्राहिम लोधी पर हमला किया था, राणा सांगा के कहने पर। राणा सांगा ने बाबर के साथ धोखा किया था। राणा सांगा की कोशिश थी कि बाबर यहां आए और हमला करे। राणा सांगा ने बाबर के साथ वादाखिलाफी की। राणा सांगा की वादाखिलाफी से नाराज होकर बाबर ने हमला किया। राणा सांगा ने धोखा किया। राणा सांगा ने अपने देश के साथ गद्दारी की। वीर सावरकर ने 60 रुपये महीने में देश को बेचा वह तमाम लोग जिन्होंने अंग्रेजों से हाथ मिलाया या मुगलों से हाथ मिलाया, उन्होंने गद्दारी की। वीर सावरकर को सर पर बैठाया जाता है, सिर्फ इसलिए कि वह अंग्रेजों के यहां 60 रुपये महीने में जॉब करते थे। वह अंग्रेजों के तलवे चाटते थे और हमसे देशप्रेम का सबूत मांगने का काम करते हैं। मोदी को 140 करोड़ देशवासियों का पीएम समझना चाहिए, योगी बेइमानी कर रहे हैं नरेंद्र मोदी को चाहिए कि वह अपने आपको 140 करोड़ देशवासियों का पीएम समझें। योगी ने तो ईश्वर की शपथ ली थी। आप धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं। या तो आप ये कहें कि आप सिर्फ हिंदुओं के मुख्यमंत्री हैं। धार्मिक लोगों का यह काम नहीं है। ईश्वर की शपथ लेकर बेइमानी कर रहे हो। अदालतें संविधान के खिलाफ फैसले कर रही हैं तौकीर रजा ने कहा कि हिंदुस्तान में अदालतों में जो फैसले हो रहे हैं, वे पर्सनल लॉ से नहीं हो रहे। संविधान के खिलाफ फैसले किए जा रहे हैं। सौगातों पर मोदी पर निशाना

तौकीर रजा ने कहा कि औरंगजेब के बहाने से इन्हें नुकसान हो रहा है। इसलिए इन्होंने सौगातें-मोदी भेजीं। जबकि मुसलमानों को ये सौगातें भेजने की जरूरत नहीं थी। मोदी देश को गुलाम बनाने का काम कर रहे हैं। मोदी को चाहिए कि वह नवरात्र में हिंदुओं को सौगातें भेजें। उन्हें मुसलमान पसंद नहीं हैं। मोदी का GST औरंगजेब का जजिया बराबर है। मुगलों से ज्यादा गलत कर रहे हैं मोदी तौकीर रजा ने कहा कि मुगलों से ज्यादा गलत प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं। मुगलों ने अगर गलत किया, तो वह पराए थे, लेकिन यह देश तो आपका है। आप मस्जिदों को तोड़ रहे हैं, मुसलमानों पर जुल्म कर रहे हैं। ————— यह जरूरी खबर भी पढ़िए मुख्तार अंसारी के शूटर को STF ने मार गिराया:एनकाउंटर में 25 राउंड फायरिंग, DSP शाही को भी गोली लगी; झारखंड में छिपा था यूपी STF ने मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। ADG अमिताभ यश ने बताया कि रविवार तड़के STF और झारखंड पुलिस ने सूचना के आधार पर अनुज कनौजिया को जमशेदपुर में पकड़ने की कोशिश की। मगर, उसने सुरक्षा बलों की ओर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में टीम ने भी क्रॉस फायरिंग की। इसमें अनुज कनौजिया को गोली लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़िए