वाराणसी के सरैया में रहने वाले नौशाद का शव आज मिला था। नौशाद अपने भाई बहनों में चौथे नंबर का था और नशे का आदि था। वह नशे के लिए कफ सिरप लेता था। जिसे छुड़ाने के लिए उसकी बहन शहजादी पिछले 15 दिनों से दवा दे रही थी। लेकिन बुधवार की रात बिना दवा पिए ही नौशाद अपने कबाड़ के काम पर निकल गया। सुबह उसकी रक्तरंजित लाश घर आयी तो कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जहां से देर शाम परिजनों को शव दे दिया गया। शहजादी सबसे बड़ी हैं। जो मां के एक साल पहले मरने के बाद से अपने तीन भाइयों का ख्याल रख रही थी। उसके भाई नशा करते थे। नौशाद और उनकी बॉन्डिंग बहुत अच्छी थी। शहजादी का अब रो-रो के भाइयों के हत्यारों को सजा और भाई को इंसाफ की मांग कर रही हैं। कबाड़ बीनकर अपनी लाइफ जीने वाले। किसी से बात न करने वाले नौशाद की हत्या आखिर क्यों की गयी ? क्या नौशाद अभी भी नशा कर रहा था ? इन सब बातों की तह तक जाने के लिए दैनिक भास्कर पहले घटनास्थल और फिर नौशाद के घर पहुंचा। पेश है ग्राउंड रिपोर्ट… सबसे पहले जानिए घटनास्थल पर हमने क्या देखा और वहां के लोगों ने क्या बताया ?… जलालीपुरा चुंगी मैदान में मिली थी लाश
सरैया के नौशाद की लाश जलालीपुरा चुंगी के पीछे स्थित मैदान में मिली थी। इस मैदान में लाश की जगह पर खून बिखरा हुआ था और नौशाद का चेहरा खून से सना हुआ था। बगल में एक पटिया भी पड़ी थी। हम जब वहां पहुंचे तो पटिया और लाश पुलिस अपने कब्जे में लेकर जा चुकी थी। इस मैदान में एक छोटा हाथी (पिकअप वाहन) पार्क था। हर तरफ कफ सिरप की शीशियां
इस मैदान के हर तरफ कई नाम के कफ सिरप पड़े हुए थे। कुछ बोतलें नई थीं तो कुछ बोतलें पुरानी थीं। कोडीन और कई अन्य नाम के सिरप की शीशियां थीं। नौशाद भी नशे का लती था और कफ सीरप और सुलेशन का नशा करता था। हमेशा तीन चार लोग बैठे रहते हैं
इस मैदान से गुजर रहीं महिला परवीन ने बिना कैमरे पर आये बताया- बगल में डॉक्टर साहब हैं उनके यहां हर दस दिन में आती हूं। आज पहली बार है चार सालों में जब यह मैदान खाली मिला है। वरना यहां तीन से चार लड़के बैठे दिखाई देते थे। जो कुछ पीते रहें। या सिगरेट फूंकते रहे। सीसीटीवी फुटेज के लिए डीवीआर ले गयी पुलिस
बगल में मौजूद डॉक्टर साहब के मकान में तीन कैमरे लगे हैं। एक अन्य मकान में एक कैमरा मैदान की तरफ लगा है। पुलिस दोनों मकान के डीवीआर ले गयी है। परिजनों ने बताया कि पुलिस ने हमें कैमरा दिखाया है उसमें एक बैगनी कलर की शर्ट पहने लड़के से नौशाद का झगड़ा हो रहा है। वो कौन है हम नहीं जानते। अब जानिए नौशाद की बहन शहजादी ने क्या कहा ?… हमारा भाई बहुत मासूम था
वाराणसी के सरैया इलाके में रेलवे लाइन के किनारे कूड़ा बीनने वालों की बस्ती है। जो टीन पर प्लास्टिक लगाकर रहते हैं। जायदातर लड़के कूड़ा बीनते हैं। उन्हीं में से एक है नौशाद। बहन शाहजादी ने बताया- हमारी ससुराल इसी मोहल्ले में हैं। मै अपने घर का काम करके पिछले एक साल से अपनी घर आ जाती हूं और भाइयों का ख्याल रखती हूं। हमारा भाई नौशाद बहुत मासूम था। उससे मेरी बॉन्डिंग बहुत अच्छी थी। रात में खाना भेजा था
शहजादी ने बताया – बुधवार की सुबह मै दवा लेने के लिए अस्पताल चली गयी थी। वहां से लौटने में देर हो गयी थी। वहां से लौटी खाना बनाया तो अपने बच्चे को भेजा की जाओ नौशाद को यह सब्जी पूड़ी दे आओ पर वो घरपर नहीं मिला। इमरान ने बताया – की पैसा लेकर घर से कहीं गया। दवा नहीं पिला पाई थी
शहजादी ने बताया – मेरे छोटे तीनों भाई नशे के आदि हैं। वो सिरप और सुलेशन सूंघते हैं। पिछले 15 दिन से तीनों को नशा छुड़ाने की दवा पीला रही हूं। कल नौशाद रात में घर नहीं आया तो उसे दवा भी नहीं पिला पाई। मेरा भाई हमें छोड़कर चला गया। हमें इंसाफ चाहिए
शहजादी की आंखों में अब आंसू तैरने लगे थे। शहजादी ने कहा – हमारा भाई चला गया है। हमें अब कुछ नहीं इंसाफ चाहिए। जिसने मेरे भाई को मारा है। उसे उससे भी बुरी मौत मिले। बस हमे और कुछ नहीं चाहिए। अब जानिए मोहल्ले के लड़के रहमान ने सुबह चुंगी के मैदान में क्या देखा ?… रहमान ने सबसे पहले देखी थी लाश इसी इलाके में रहने वाले रहमान ने सबसे पहले लाश देखी थी। इमरान (14) ने बताया – रोजाना मै रत दस बजे के बाद अपनी ट्राली लेकर कबाड़ ढूंढने निकलता हूं। बुधवार की रात भी 10 बजे निकला था। मै जब सुबह 6 बजे के करीब जलालीपुरा चुंगी वापसी में पहुंचा तो अंदर मैदान में भी गया क्योंकि वहां लोग कूड़ा फेंकते हैं। वहां पहुंचा तो कूड़ा था जिसमें कार्टून पड़ा हुआ था। मै कार्टून उठा ही रहा था कि मेरी नजर वहां पड़ी लाश देखी। जिसे देखकर मै वहां से भागा और सीधे घर आ गया। नौशाद को ढूंढ रहे थे लोग
रहमान ने बताया – यहां उसके घर वाले नौशाद को ढूंढ रहे थे क्योंकि वो घर नहीं पहुंचा था। हमने बताया कि वहां एक लाश पड़ी है। जिसपर उसकी बहन शहजादी और छोटा भाई मोनू और मोहल्ले के लोग पहुंचे तो शहजादी ने कपड़ों से अपने भाई को पहचान लिया। ——————– ये खबर भी पढ़ें… वाराणसी में युवक की सिर कूचकर हत्या:मैदान में खून से लथपथ शव मिला, CCTV में 2 युवकों के साथ दिखा वाराणसी में एक युवक की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। युवक बुधवार रात घर से कबाड़ बीनने के लिए निकला था। गुरुवार सुबह उसका शव घर से 500 मीटर दूर जैतपुरा के जलालीपुरा चुंगी के पीछे मैदान में पड़ा मिला। खेलने पहुंचे बच्चों ने शव देखकर शोर मचाया। पुलिस को सूचना दी। पढ़ें पूरी खबर…
सरैया के नौशाद की लाश जलालीपुरा चुंगी के पीछे स्थित मैदान में मिली थी। इस मैदान में लाश की जगह पर खून बिखरा हुआ था और नौशाद का चेहरा खून से सना हुआ था। बगल में एक पटिया भी पड़ी थी। हम जब वहां पहुंचे तो पटिया और लाश पुलिस अपने कब्जे में लेकर जा चुकी थी। इस मैदान में एक छोटा हाथी (पिकअप वाहन) पार्क था। हर तरफ कफ सिरप की शीशियां
इस मैदान के हर तरफ कई नाम के कफ सिरप पड़े हुए थे। कुछ बोतलें नई थीं तो कुछ बोतलें पुरानी थीं। कोडीन और कई अन्य नाम के सिरप की शीशियां थीं। नौशाद भी नशे का लती था और कफ सीरप और सुलेशन का नशा करता था। हमेशा तीन चार लोग बैठे रहते हैं
इस मैदान से गुजर रहीं महिला परवीन ने बिना कैमरे पर आये बताया- बगल में डॉक्टर साहब हैं उनके यहां हर दस दिन में आती हूं। आज पहली बार है चार सालों में जब यह मैदान खाली मिला है। वरना यहां तीन से चार लड़के बैठे दिखाई देते थे। जो कुछ पीते रहें। या सिगरेट फूंकते रहे। सीसीटीवी फुटेज के लिए डीवीआर ले गयी पुलिस
बगल में मौजूद डॉक्टर साहब के मकान में तीन कैमरे लगे हैं। एक अन्य मकान में एक कैमरा मैदान की तरफ लगा है। पुलिस दोनों मकान के डीवीआर ले गयी है। परिजनों ने बताया कि पुलिस ने हमें कैमरा दिखाया है उसमें एक बैगनी कलर की शर्ट पहने लड़के से नौशाद का झगड़ा हो रहा है। वो कौन है हम नहीं जानते। अब जानिए नौशाद की बहन शहजादी ने क्या कहा ?… हमारा भाई बहुत मासूम था
वाराणसी के सरैया इलाके में रेलवे लाइन के किनारे कूड़ा बीनने वालों की बस्ती है। जो टीन पर प्लास्टिक लगाकर रहते हैं। जायदातर लड़के कूड़ा बीनते हैं। उन्हीं में से एक है नौशाद। बहन शाहजादी ने बताया- हमारी ससुराल इसी मोहल्ले में हैं। मै अपने घर का काम करके पिछले एक साल से अपनी घर आ जाती हूं और भाइयों का ख्याल रखती हूं। हमारा भाई नौशाद बहुत मासूम था। उससे मेरी बॉन्डिंग बहुत अच्छी थी। रात में खाना भेजा था
शहजादी ने बताया – बुधवार की सुबह मै दवा लेने के लिए अस्पताल चली गयी थी। वहां से लौटने में देर हो गयी थी। वहां से लौटी खाना बनाया तो अपने बच्चे को भेजा की जाओ नौशाद को यह सब्जी पूड़ी दे आओ पर वो घरपर नहीं मिला। इमरान ने बताया – की पैसा लेकर घर से कहीं गया। दवा नहीं पिला पाई थी
शहजादी ने बताया – मेरे छोटे तीनों भाई नशे के आदि हैं। वो सिरप और सुलेशन सूंघते हैं। पिछले 15 दिन से तीनों को नशा छुड़ाने की दवा पीला रही हूं। कल नौशाद रात में घर नहीं आया तो उसे दवा भी नहीं पिला पाई। मेरा भाई हमें छोड़कर चला गया। हमें इंसाफ चाहिए
शहजादी की आंखों में अब आंसू तैरने लगे थे। शहजादी ने कहा – हमारा भाई चला गया है। हमें अब कुछ नहीं इंसाफ चाहिए। जिसने मेरे भाई को मारा है। उसे उससे भी बुरी मौत मिले। बस हमे और कुछ नहीं चाहिए। अब जानिए मोहल्ले के लड़के रहमान ने सुबह चुंगी के मैदान में क्या देखा ?… रहमान ने सबसे पहले देखी थी लाश इसी इलाके में रहने वाले रहमान ने सबसे पहले लाश देखी थी। इमरान (14) ने बताया – रोजाना मै रत दस बजे के बाद अपनी ट्राली लेकर कबाड़ ढूंढने निकलता हूं। बुधवार की रात भी 10 बजे निकला था। मै जब सुबह 6 बजे के करीब जलालीपुरा चुंगी वापसी में पहुंचा तो अंदर मैदान में भी गया क्योंकि वहां लोग कूड़ा फेंकते हैं। वहां पहुंचा तो कूड़ा था जिसमें कार्टून पड़ा हुआ था। मै कार्टून उठा ही रहा था कि मेरी नजर वहां पड़ी लाश देखी। जिसे देखकर मै वहां से भागा और सीधे घर आ गया। नौशाद को ढूंढ रहे थे लोग
रहमान ने बताया – यहां उसके घर वाले नौशाद को ढूंढ रहे थे क्योंकि वो घर नहीं पहुंचा था। हमने बताया कि वहां एक लाश पड़ी है। जिसपर उसकी बहन शहजादी और छोटा भाई मोनू और मोहल्ले के लोग पहुंचे तो शहजादी ने कपड़ों से अपने भाई को पहचान लिया। ——————– ये खबर भी पढ़ें… वाराणसी में युवक की सिर कूचकर हत्या:मैदान में खून से लथपथ शव मिला, CCTV में 2 युवकों के साथ दिखा वाराणसी में एक युवक की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। युवक बुधवार रात घर से कबाड़ बीनने के लिए निकला था। गुरुवार सुबह उसका शव घर से 500 मीटर दूर जैतपुरा के जलालीपुरा चुंगी के पीछे मैदान में पड़ा मिला। खेलने पहुंचे बच्चों ने शव देखकर शोर मचाया। पुलिस को सूचना दी। पढ़ें पूरी खबर…