जहां शिव मंदिर तोड़ा गया, वहां इकरा हसन हुईं भावुक:सहारनपुर में बोलीं- मुझे मुल्ली-आतंकी तक कहा, क्या मैं आपकी बेटी नहीं…VIDEO

सपा सांसद इकरा हसन बुधवार को सहारनपुर में लोगों से बात करते-करते भावुक हो गईं। उन्होंने शिव मंदिर तोड़े जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा- मुझे भाजपा के पूर्व सांसद गाली दिलवा रहे हैं। मुझे आतंकी और मुल्ली कहा जा रहा है। परिवार को गलियां दी जा रही हैं। मैं समाज की बेटी हूं, क्या यह महिलाओं का अपमान नहीं है। VIDEO में देखिए पूरी कहानी…