यूपी के हापुड़ की रहने वाली महिला दरोगा ने अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। दरोगा बरेली के हफीजगंज थाने में तैनात है, जबकि उसका पति बेरोजगार है। नौकरी की तैयारी कर रहा है। महिला दरोगा का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले 10 लाख रुपए और कार की मांग कर रहे थे। शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। पति और सास-ससुर ने मांग पूरी न होने पर उन पर तेजाब फेंकने की धमकी दी। वहीं, आरोपी पति का दावा है कि उसने पत्नी को मेहनत-मजदूरी करके पढ़ाया-लिखाया। उसे दरोगा (सब इंस्पेक्टर) बनवाया। लेकिन अब वह शादी के करीब दो साल बाद झूठे केस में फंसा रही है। फिलहाल, हापुड़ एसपी को मिली शिकायत पर पुलिस ने नगर कोतवाली में आरोपी पति और ससुराल के 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बेबस पति अपनी सुनवाई के लिए एसपी और थाने के चक्कर लगा रहा है। भास्कर पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दे सकते हैं… अब सिलसिलेवार जानिए पूरा मामला… 2016 में शुरू हुई थी लव स्टोरी
हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के पूठा हुसैनपुर गांव निवासी गुलशन का आर्मी में जाने का सपना है। इसके लिए वह दिन-रात कड़ी मेहनत भी कर रहा है। गुलशन दिन में मजदूरी करता है और रात में पढ़ाई। साल 2016 में हापुड़ के ही कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुरा की रहने वाली पायल रानी से गुलशन की मुलाकात हुई। तैयारी करने के नाम पर दोनों एक साथ दौड़ने जाते थे। यहीं पर दोनों की मुलाकातें लगभग रोज होने लगी। धीरे-धीरे मुलाकातें प्यार में बदल गईं। फिर दोनों ने साथ पढ़ाई करते हुए शादी करने का फैसला किया। साल 2021 में दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली। बाद में परिजनों को समझाकर 2 दिसंबर 2022 में बिना दान-दहेज के हिंदू रीति-रिवाज से दोनों सात फेरे भी ले लिए। 2023 में पायल बनी दरोगा, बरेली में तैनात
साल 2023 में पायल ने परीक्षा पास की और दरोगा बन गई। पासिंग आउट परेड में पत्नी की इस कामयाबी पर गुलशन ने खुशी में उसे गोद में उठा लिया था। जश्न मना और पार्टी भी हुई। गुलशन कुमार का दावा है कि उन्होंने ही अपनी पत्नी पायल रानी को पढ़ा-लिखाकर सब-इंस्पेक्टर बनवाया। मैंने अपना करियर उस पर कुर्बान कर दिया। अचानक से सब कुछ बदल गया
बरेली के हफीजगंज थाने में तैनाती मिलने के बाद करीब डेढ़ साल में पायल रानी से गुलशन की मुलाकातें कम होने लगीं। इसी बातों में मनमुटाव हुआ तो विवाद होने लगा। 13 नवंबर, 2025 को हापुड़ पुलिस अधीक्षक को पायल रानी ने शिकायत दी थी। इसके आधार पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। पायल ने कहा- ससुराल वाले मांग रहे थे 10 लाख रुपए नकद और कार
पायल रानी का आरोप है कि शादी के समय मायके वालों ने पर्याप्त दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए। शादी के बाद पति गुलशन, सास-ससुर और अन्य रिश्तेदारों ने उनसे अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। उन्होंने शिकायत में बताया कि ससुराल वाले 10 लाख रुपए नकद और कार की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उत्पीड़न बढ़ गया। पायल रानी ने आरोप लगाया कि उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया, बेरहमी से पीटा गया और तेजाब फेंककर जान से मारने की धमकी भी दी गई। हापुड़ एसपी के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने पायल रानी की शिकायत पर पति गुलशन सहित छह ससुरालजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, धमकी और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया- महिला दरोगा की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत है और मामले की जांच चल रही है। पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। ———
ये खबर भी पढ़ें सपा विधायक विजय गोंड को राज्यमंत्री ने कंधा दिया:सोनभद्र में जय बड़ा देव, सेवा-सेवा के लगे नारे, घर के बगल में दफनाया गया सपा विधायक विजय सिंह गोंड का सोनभद्र में पैतृक गांव कटौली में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम यात्रा के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। हजारों लोग उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे। अंतिम यात्रा में सपा नेताओं के अलावा यूपी सरकार के राज्यमंत्री संजीव गौड़ और छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री राम विचार नेताम भी शामिल हुए। मंत्री गौड़ ने विधायक के बेटों के साथ अर्थी को कंधा भी दिया। पूरी खबर पढ़ें
हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के पूठा हुसैनपुर गांव निवासी गुलशन का आर्मी में जाने का सपना है। इसके लिए वह दिन-रात कड़ी मेहनत भी कर रहा है। गुलशन दिन में मजदूरी करता है और रात में पढ़ाई। साल 2016 में हापुड़ के ही कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुरा की रहने वाली पायल रानी से गुलशन की मुलाकात हुई। तैयारी करने के नाम पर दोनों एक साथ दौड़ने जाते थे। यहीं पर दोनों की मुलाकातें लगभग रोज होने लगी। धीरे-धीरे मुलाकातें प्यार में बदल गईं। फिर दोनों ने साथ पढ़ाई करते हुए शादी करने का फैसला किया। साल 2021 में दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली। बाद में परिजनों को समझाकर 2 दिसंबर 2022 में बिना दान-दहेज के हिंदू रीति-रिवाज से दोनों सात फेरे भी ले लिए। 2023 में पायल बनी दरोगा, बरेली में तैनात
साल 2023 में पायल ने परीक्षा पास की और दरोगा बन गई। पासिंग आउट परेड में पत्नी की इस कामयाबी पर गुलशन ने खुशी में उसे गोद में उठा लिया था। जश्न मना और पार्टी भी हुई। गुलशन कुमार का दावा है कि उन्होंने ही अपनी पत्नी पायल रानी को पढ़ा-लिखाकर सब-इंस्पेक्टर बनवाया। मैंने अपना करियर उस पर कुर्बान कर दिया। अचानक से सब कुछ बदल गया
बरेली के हफीजगंज थाने में तैनाती मिलने के बाद करीब डेढ़ साल में पायल रानी से गुलशन की मुलाकातें कम होने लगीं। इसी बातों में मनमुटाव हुआ तो विवाद होने लगा। 13 नवंबर, 2025 को हापुड़ पुलिस अधीक्षक को पायल रानी ने शिकायत दी थी। इसके आधार पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। पायल ने कहा- ससुराल वाले मांग रहे थे 10 लाख रुपए नकद और कार
पायल रानी का आरोप है कि शादी के समय मायके वालों ने पर्याप्त दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए। शादी के बाद पति गुलशन, सास-ससुर और अन्य रिश्तेदारों ने उनसे अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। उन्होंने शिकायत में बताया कि ससुराल वाले 10 लाख रुपए नकद और कार की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उत्पीड़न बढ़ गया। पायल रानी ने आरोप लगाया कि उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया, बेरहमी से पीटा गया और तेजाब फेंककर जान से मारने की धमकी भी दी गई। हापुड़ एसपी के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने पायल रानी की शिकायत पर पति गुलशन सहित छह ससुरालजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, धमकी और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया- महिला दरोगा की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत है और मामले की जांच चल रही है। पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। ———
ये खबर भी पढ़ें सपा विधायक विजय गोंड को राज्यमंत्री ने कंधा दिया:सोनभद्र में जय बड़ा देव, सेवा-सेवा के लगे नारे, घर के बगल में दफनाया गया सपा विधायक विजय सिंह गोंड का सोनभद्र में पैतृक गांव कटौली में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम यात्रा के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। हजारों लोग उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे। अंतिम यात्रा में सपा नेताओं के अलावा यूपी सरकार के राज्यमंत्री संजीव गौड़ और छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री राम विचार नेताम भी शामिल हुए। मंत्री गौड़ ने विधायक के बेटों के साथ अर्थी को कंधा भी दिया। पूरी खबर पढ़ें