जेल से छूटने पर दोस्तों संग जुलूस निकाला, REEL बनाई:वाराणसी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी; पकड़े गए तो कान पकड़कर माफी मांगी

वाराणसी में हत्या के प्रयास में जिला जेल में बंद सजा काट रहे अभियुक्त को जमानत मिली। पता चलते ही रात 9 बजे उसके साथी जेल पहुंच गए। फिर आरोपी का जुलूस निकाला और फूल-माला से स्वागत किया। इसके बाद रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। रील में लिखा- ‘नरक से मुक्ति मिली।’ रील सामने आते ही पुलिस एक्टिव हुई और 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों में जेल से छूटा यश प्रताप भी शामिल है। पकड़े गए चारों आरोपी पुलिस के सामने कान पकड़कर माफी मांगते दिखाई दिए। पुलिस सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। 2 तस्वीरें देखिए 30 जुलाई को दर्ज मुकदमे में जेल गया था
लालपुर-पांडेयपुर थाने में 30 जुलाई, 2025 को अभिनव सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने सनराइज स्कूल, मढ़वा के पास पुरानी रंजिश में मारपीट और फायरिंग करने का आरोप लगाया था। इसमें यश प्रताप सिंह, प्रभांशु सिंह, रवि सोनकर और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इन्ही में से एक आरोपी यश प्रताप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 29 सितंबर को यश को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। उसी दिन रात में करीब 9 बजे यश जिला जेल से रिहा हो गया था। जेल से बाहर आते ही वह 20 से 25 बाइक पर सवार साथियों के साथ पुलिस लाइन तिराहा, पांडेयपुर फ्लाईओवर होते हुए भक्तिनगर तक पहुंचा। वहां जमकर नारेबाजी और हुल्लड़बाजी की गई। बिना इजाजत जुलूस और जाम लगाने की मिली थी सूचना
एसएचओ राजीव सिंह ने बताया- 29 सितंबर को एसआई कोमल कुमार को हुड़दंग की सूचना मिली थी। यश प्रताप सिंह के जेल से छूटने पर उसे लेने 20-25 लड़के बाइक से जेल पहुंचे थे। इसके बाद लापरवाही से बाइक चलाते हुए निकले। इससे जाम की स्थिति बन गई थी। यह जुलूस तेज गति में जिला जेल से भक्ति नगर थाना लालपुर-पांडेयपुर तक निकाला गया। इस दौरान पुलिस विभाग के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी और नारेबाजी की गई। इसकी कई रील भी आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। जिसमें पीछे में बैकग्राउंड में गाना बज रहा- आ रहे हैं भैया। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है। चारों आरोपियों ने गिरफ्तारी के बाद कान पकड़कर माफी मांगी है। सभी ने कान पकड़कर कहा- मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई। आगे ऐसा कभी नहीं होगा। इससे पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले 1. जून में भी जेल से छूटने पर वाराणसी में आरोपी ने निकाला था जुलूस
वाराणसी में लूट और मारपीट के आरोपी ने जेल से छूटने के बाद 6 जून को जुलूस निकाला था। समर्थकों ने सड़क पर जाम लगाकर नारेबाजी की। कार की सनरूफ पर खड़े होकर आरोपी ने माला पहना और जुलूस में शामिल युवकों ने जमकर नारेबाजी की, समर्थन में नारे लगाए थे। इसमें शहर के चर्चित सपा नेता के साथ ही साथ दूसरे दलों के कार्यकर्ता भी दिखे थे। DCP ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज तेलियाबाग शिवम श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया था। 2.कानपुर में जेल के बाहर अपराधी के छूटने का मनाया गया था जश्न 23 जुलाई को कानपुर में हत्या के प्रयास में जेल बंद अपराधी के छूटने पर जश्न मनाया गया था इसका वीडियो भी सामने आया था। जेल के बाहर एक दर्जन से ज्यादा कार और 50 से ज्यादा बाइक सवार उसे लेने पहुंचे थे। इतना ही नहीं जेल के बाहर गेट पर जमकर आतिशबाजी भी हुई। इसके बाद जुलूस बनाकर जेल के बाहर से लेकर निकले। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच गठित की। वायरल वीडियो के आधार पर अपराधी राहुल राजपूत उर्फ नन्नू और उसके गैंग के खिलाफ जांच शुरू की। —————– ये खबर भी पढ़ें… इंटरकास्ट मैरिज का विरोध करने पर भाई को मार डाला:कानपुर में भाई-भाभी और मां ने गला दबाया, चारपाई में बांध कर जलाया कानपुर में इंटरकास्ट मैरिज का विरोध करने पर युवक की उसकी मां, भाई और भाभी ने हत्या कर दी। तीनों ने मिलकर पहले गला दबाया। फिर चारपाई में बांधकर जला दिया। इसके बाद जला शव ऑटो से ले जाकर मथुरापुर गांव में सड़क किनारे फेंक दिया। पढ़ें पूरी खबर…