यूपी में मानसून जमकर बरस रहा है। आज पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार हैं, क्योंकि मौसम विभाग ने 26 जिलों में बहुत भारी बारिश और 49 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवा चल सकती है। बिजली गिरने की संभावना भी है। भारी बारिश के चलते मिर्जापुर, जौनपुर और सोनभद्र में स्कूल बंद कर दिए हैं। इसके अलावा प्रयागराज में कई इलाकों में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। बुधवार को लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी समेत 64 जिलों में औसतन 6.6 मिमी बारिश हुई। सबसे ज्यादा 31 मिमी बारिश वाराणसी में रिकॉर्ड की गई। वहीं, 1 जून से 16 जुलाई तक यूपी में कुल 237.9 मिमी बारिश हुई है, जो नॉर्मल 229.4 मिमी से 4% अधिक है। लगातार बारिश से गंगा, यमुना और सरयू नदियां उफान पर हैं। वाराणसी में बारिश के बीच गंगा आरती हुई। प्रयागराज में गंगा-यमुना में बाढ़ आने से नदियों के आसपास के 15 से ज्यादा मोहल्लों की 5 लाख की आबादी पानी से घिर गई है। शहर का सबसे बड़ा श्मशान दारागंज डूब गया है। बुधवार को 13 शवों का अंतिम संस्कार सड़क पर किया गया। वाराणसी में गंगा नदी 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है। नदी का जलस्तर 68.90 मीटर तक पहुंच गया है। सभी 84 घाट जलमग्न हो चुके हैं। अब तक घाट किनारे के 1 हजार मंदिर भी डूब चुके हैं। गंगा खतरे के निशान से सिर्फ 1.56 मीटर दूर है। तस्वीरें देखिए- यूपी में मानसूनी सीजन में किस शहर के क्या हाल, पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…